ऐप पर पढ़ें
केंद्र सरकार ने 12वीं के बाद मेडिकल व इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए साथी पोर्टल (सेल्फ असेसमेंट टेस्ट एंड हेल्प फॉर एंट्रेंस एग्जाम) तैयार किया है। यह कृत्रिम बुद्धिमता (आर्टिफिसियल एंटीलिजेंस) पर आधारित लर्निंग प्लेटफार्म है। इसे आईआईटी कानपुर ने तैयारी किया है और क्रैश कोर्स भी कराया जाएगा। यह पोर्टल छात्रों को जेईई, मेडिकल नीट एंट्रेंस समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मार्गदर्शन प्रदान करता है। इस पोर्टल के माध्यम से छात्र ऑनलाइन लाइव सेशंस, क्रैश कोर्स, स्वत मूल्यांकन के लिए 60,000 से अधिक प्रश्नो और 720 से अधिक वीडियो लेक्चर्स का लाभ ले सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से छात्र कई इ-स्टडी मैटेरियल्स भी प्राप्त कर सकते हैं।
आईआईटी कानपुर ने तैयार किया है प्लेटफार्म
कृत्रिम बुद्धिमता पर आधारित इस लर्निंग प्लेटफार्म को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर के विशेषज्ञों ने तैयार किया है। इस प्लेटफार्म पर छात्रों को आईआईटी, एम्स समेत अन्य विषय विशेषज्ञों द्वारा लाइव सेशंस, वीडियो कंटेंट और प्रश्नपत्र मिलते है। भौतिकी, रसायनशास्त्रत्त्, जीव विज्ञान, गणित जैसे विषयों से संबंधित 720 से अधिक वीडियो व्याख्यान एनसीईआरटी के नवीनतम पाठ्यक्रम के अनुसार मिलते है। इस प्लेटफार्म पर साप्ताहिक मॉक टेस्ट भी होता है। वेबिनार के माध्यम से छात्रों के तनाव को दूर करना और उनके प्रश्नो का जवाब भी इस प्लेटफार्म पर दिया जाता है।
इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए 45 दिन का क्रैश कोर्स साथी पोर्टल पर छात्रों को जेईई और अन्य इंजीनियरिंग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए आईआईटी टॉपर्स, शिक्षाविदों और विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है। जेईई के 45 दिनों के क्रैशकोर्स का फायदा भी मिलता है। यह क्रैश कोर्स अंग्रेजी समेत पांच भाषाओं में उपलब्ध है।