Home National जेल में अब मेडिकल कॉलेज की टीम करेगी अफजाल का इलाज, पूर्व सांसद हाई ब्‍लड प्रेशर और शुगर से परेशान

जेल में अब मेडिकल कॉलेज की टीम करेगी अफजाल का इलाज, पूर्व सांसद हाई ब्‍लड प्रेशर और शुगर से परेशान

0
जेल में अब मेडिकल कॉलेज की टीम करेगी अफजाल का इलाज, पूर्व सांसद हाई ब्‍लड प्रेशर और शुगर से परेशान

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Former MP Afzal Ansari: गाजीपुर जिला जेल में बंद पूर्व सांसद अफजाल अंसारी का इलाज अब मेडिकल कॉलेज की तीन सदस्यीय टीम करेगी। बुधवार को अफजाल की तबीयत खराब हो गई थी। सूचना पर पहुंचे जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने इलाज किया था, उसके बाद से सेहत में सुधार है।

शुक्रवार को भी जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने जिला जेल में जाकर अफजाल की सेहत की जांच की। जेल अधीक्षक हरिओम शर्मा ने बताया कि अफजाल अंसारी की तबीयत खराब हुई थी लेकिन अब सही है। सुरक्षा कारणों से उनका इलाज बैरक में ही किया जा रहा है।

महर्षि विश्वामित्र स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि पूर्व सांसद अफजाल अंसारी को पहले से ही हाई ब्लड प्रेशर और शुगर की समस्या है। जिसकी दवा वे लेते हैं। बुधवार को उनकी तबीयत खराब हो गई थी। उनके इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज की ओर से चिकित्सकों की तीन सदस्यीय टीम बनाई गई है।

शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे मेडिकल टीम के तीन सदस्यीय टीम ने जिला जेल में अफजाल अंसारी के स्वस्थ्य की जांच की। अब वह स्वस्थ है। डॉ. आनंद ने बताया कि अत्यधिक गर्मी उमस और हाई ब्लड प्रेशर और शुगर के मरीजों को दिक्कत आती है। फिलहाल पूर्व सांसद को चिकित्सकों ने कुछ दवाओं के साथ खान पान का परहेज बताया है। गौरतलब है कि गैंगस्टर मामले में कोर्ट ने अफजाल को 4 साल की सजा सुनाई थी।

[ad_2]

Source link