Home National जैकलीन तो मुझसे कस्टडी में भी मिलती थी… महाठग सुकेश ने अब क्या दावा किया?

जैकलीन तो मुझसे कस्टडी में भी मिलती थी… महाठग सुकेश ने अब क्या दावा किया?

0
जैकलीन तो मुझसे कस्टडी में भी मिलती थी… महाठग सुकेश ने अब क्या दावा किया?

[ad_1]

सुकेश चंद्रशेखर ने पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी लगाकर जैकलीन फर्नांडिस के उन दावों का खण्डन किया है, जो उसने अदालत के सामने खुद को राहत दिलाने के लिए किए थे. जैकलीन ने कहा था कि वो इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा की अहम गवाह है, कोई अभियुक्त नहीं.

अब सुकेश ने अपनी अर्जी में कहा है कि जैकलीन पीएमएलए के तहत दर्ज मुकदमे में आरोपी है. ईडी ने पहले और बाद में ईओडब्ल्यू ने उसको आरोपी ही बनाया था, लेकिन बाद में आश्चर्यजनक रूप से जैकलीन को गवाह बना दिया.

हैरत की बात है कि उसी आरोप में सभी अभियुक्त अब तक अभियुक्त ही हैं. इससे जांच एजेंसी की निष्पक्षता सवालों के घेरे ने आती है. इसका पता ट्रायल में चल जाएगा. इसी वजह से सुकेश ने ये अर्जी लगाई है. सुकेश ने कहा है कि जैकलीन ने मीडिया स्टंट के लिए अर्जी लगाई है, क्योंकि पुलिस हिरासत के दौरान भी एक्ट्रेस ने कई बार सुकेश से गुजारिश की कि मैं समाज में उसकी छवि के मुताबिक उसकी मर्यादा और गरिमा के बचाव के लिए बयान दूं.

ठग ने क्या-क्या कहा?
सुकेश ने कहा है कि कि कोर्ट उसकी अर्जी को रिकॉर्ड पर ले और 17 जनवरी को सुनवाई के लिए तय जैकलीन की अर्जी पर कोई निर्णय लेने से पहले उसकी बात भी सुने. दिल्ली की एक जेल में बंद सुकेश ने कहा है कि जैकलीन के कहे मुताबिक उसको भेजे अगर मेरे किसी भी पत्र में मुझ (सुकेश) पर धमकाने या किसी केस के सिलसिले में दबाव डालने का आरोप सिद्ध हो जाए तो मैं कोई भी सजा भुगतने को तैयार हूं. मैंने तो उसको लिखी चिट्ठी में मैंने सिर्फ अपनी भावनाएं, यादें और जज्बात लिखे थे.

जैकलीन तो मुझसे कस्टडी में भी मिलती थी... महाठग सुकेश ने अब क्या दावा किया?

सुकेश ने आगे कहा है- जैकलीन ने लिखा है कि वो मेरे पर अपराध में लिप्त होने के आरोप की बाबत अनजान थी, लेकिन वो मेरी कस्टडी और अंतरिम कस्टडी बेल के दौरान भी मिलती थी.

Tags: DELHI HIGH COURT, Jacqueline fernandez, Sukesh Chandrasekhar

[ad_2]

Source link