Home National जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट केस: अब तक 33 की मौत, 9 शव रखे हैं मोर्चरी में, विशेष पैकेज देने की मांग

जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट केस: अब तक 33 की मौत, 9 शव रखे हैं मोर्चरी में, विशेष पैकेज देने की मांग

0
जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट केस: अब तक 33 की मौत, 9 शव रखे हैं मोर्चरी में, विशेष पैकेज देने की मांग

[ad_1]

हाइलाइट्स

जोधपुर के भूंगरा गांव में 8 दिसंबर को हुआ था हादसा
सर्व समाज ने दिया अस्पताल की मोर्चरी के आगे धरना
विशेष पैकेज की मांग को लेकर कल निकाली जाएगी रैली

रंजन दवे.

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर जिले के भूंगरा गांव में हुई गैस सिलेंडर ब्लास्ट दुखांतिका (Gas cylinder blast tragedy) में अब तक 33 लोग अकाल मौत की आगोश में समा चुके हैं. एक दर्जन से ज्यादा अभी भी उपचाराधीन हैं. इनमें से 9 घायल आईसीयू में भर्ती हैं. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. 9 मृतकों के शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखे हैं. हादसे के शिकार हुए मृतकों और घायलों के परिजनों के साथ सर्व समाज ने पीड़ितों को विशेष आर्थिक पैकेज की मांग (Demand for special economic package) की है. विशेष आर्थिक पैकेज के तहत प्रत्येक मृतक के परिजन को 50 लाख रुपये और घायलों के परिजनों को 25 लाख रुपये देने की मांग की गई है.

इसके साथ ही मृतकों के एक-एक आश्रित को नौकरी देने की मांग की जा रही है. मांगें पूरी नहीं होने तक शव नहीं उठाने की चेतावनी दी गई है. इसको लेकर जोधपुर के एमजीएच अस्पताल की मोर्चरी के बाहर बड़ी संख्या में लोग धरने पर बैठे हैं. रविवार को इस मांग को लेकर रैली निकाली जाएगी. इस बीच हताहतों की सहायता करने के लिए राजपूत समाज समेत अन्य समाजों के कई लोग आगे आए हैं. उन्होंने पीड़ितों को सहायता राशि देने की घोषणा की है. इनमें भामाशाह मेघराज सिंह रॉयल ने 35 लाख रुपये देने की घोषणा की है.

आपके शहर से (जोधपुर)

अभी तक इतनी सहायता राशि की घोषणा की गई है
वहीं उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने 11 लाख और उम्मेद नगर के महेंद्र सिंह भाटी ने 11 लाख राशि का सहयोग करने की घोषणा की है. एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को पचास-पचास रुपये की सहायता राशि की घोषणा की गई है. राजस्थान सरकार की ओर से प्रत्येक मृतक को चिरंजीवी बीमा के तहत 5-5 लाख की बीमा राशि के साथ 2-2 लाख रुपये सहायता राशि और घायलों को एक-एक आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की गई है.

सर्व समाज की भागीदारी में चल रहा है धरना
पीड़ित परिवारों को विशेष आर्थिक पैकेज देने की मांग को लेकर एमजीएच अस्पताल में सर्व समाज की भागीदारी में गुरुवार से धरना शुरू किया गया था. यह शुक्रवार को भी जारी रहा. अब धरने पर बैठे लोगों ने मांगें पूरी नहीं होने तक मोर्चरी में रखे शवों को लेने से इनकार कर दिया है. यह शादी जिस परिवार में थी बेहद गरीब परिवार है. इस दुर्घटना में उनके परिवार के अधिकांश सदस्य और रिश्तेदार अकाल मौत के शिकार हो चुके हैं. उनका साधारण मकान क्षतिग्रस्त हो गया है.

धरना जारी रहेगा
संघर्ष समिति के त्रिभुवन सिंह भाटी ने बताया कि शुक्रवार को दूसरे दिन भी प्रशासनिक अधिकारियों ने धरनास्थल पर आकर कोई संपर्क नहीं किया. जब तक विशेष पैकेज की घोषणा नहीं हो जाती तब तक धरना जारी रहेगा. रविवार को विशाल रैली निकाली जाएगी. यह रैली सुबह 11 बजे महात्मा गांधी अस्पताल मोर्चरी से जिला कलक्ट्रेट तक निकाली जाएगी. इसमें संभागभर के जनप्रतिनिधि, समाज बंधु और सर्व समाज के लोग उपस्थित होंगे.

यह कमेटी करेगी प्रशासन से बात
आगे की रणनीति और प्रशासन से बात करने के लिए एक कमेटी गठित की गई है. इसमें भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, मारवाड़ राजपूत सभा के पूर्व अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा, जोधपुर बीजेपी देहात के पूर्व अध्यक्ष भोपाल सिंह बड़ला, मारवाड़ राजपूत सभा के पूर्व संयोजक त्रिभुवन सिंह भाटी, चौपासनी शिक्षा समिति के सदस्य रामसिंह रोहिणा ,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी, प्रताप सिंह इंदा और भंवर सिंह रेटा शामिल हैं.

Tags: Big accident, Jodhpur News, LPG Gas Cylinder, Rajasthan news

[ad_2]

Source link