Saturday, May 17, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetजोर का झटका: Amazon से आर्डर किया iPhone 15, डिलीवर हुआ नकली,...

जोर का झटका: Amazon से आर्डर किया iPhone 15, डिलीवर हुआ नकली, यूजर ने जताया गुस्सा तो कंपनी ने दिया Refund


ऐप पर पढ़ें

हाई-एंड इलेक्ट्रॉनिक्स ऑनलाइन खरीदना एक जुआ हो सकता है। क्योंकि फ्लिपकार्ट या अमेजन जैसी ईकॉमर्स वेबसाइट से ‘नकली’ iPhone मिलना अब कोई नई बात नहीं रह गई है। अमेजन को अक्सर ‘नकली’ प्रोडक्ट डिलीवर करने के लिए सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया जाता रहा है। ऐसे ही एक नया मामले सामने आया है, एक लोकप्रिय X यूजर ने दावा किया है कि उसे ई-कॉमर्स दिग्गज से नकली आईफोन मिला है।

सोशल मीडिया पर्सनैलिटी “गब्बर सिंह” ने दावा किया कि उन्हें अमेजन से एक नकली iPhone 15 मिला और उन्होंने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। उन्होंने X पर लिखा है कि वाह @amazonIN ने एक नकली iPhone 15 डिलीवर किया। विक्रेता Appario है। बॉक्स में कोई केबल नहीं है। टोटल डब्बा। क्या किसी को भी इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ा है?।

 

2 करोड़ लोगों ने खरीदा Samsung का ये जबरा 5G फोन, अभी मिल रहा ₹15000 का, फीचर्स में सबका बाप

ये ट्वीट कुछ ही घंटों में तेजी से वायरल हो गया और इस रिपोर्ट को लिखने के तुरंत बाद इसे लगभग दस लाख लोगों ने देखा, जिससे Amazon की ओर से तुरंत रिस्पॉन्स आया। अमेजन ने लिखा कि हमें यह जानकर खेद है कि आपको पैकेज में गलत प्रोडक्ट मिला है। कृपया यहां अपनी डिटेल भरें: [लिंक], हम आपसे अपडेट के साथ 6-12 घंटे में संपर्क करेंगे। यूजर ने एक फॉर्म भरा और रीफंड मांगा।

फॉर्म भर दिया है। Amazon ने जवाब दिया कि हमें बताने के लिए शुक्रिया। कृपया समाधान के साथ हमारी सोशल मीडिया टीम द्वारा आपको ईमेल करने के लिए 6-12 घंटे तक प्रतीक्षा करें। हम आपके धैर्य की सराहना करते हैं।

 

Airtel ग्राहकों की लगी लॉटरी: Amazon Prime का Free में जुगाड़, रोज 3GB 5G डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments