Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeLife Styleजोश के साथ दिन की होगी शुरुआत, बस अपनों को भेजें ये...

जोश के साथ दिन की होगी शुरुआत, बस अपनों को भेजें ये मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग विशेज


जब आप किसी काम को करने की ठान लेते हैं, तो इस काम में बीच-बीच में रुकावट आ सकती हैं। ये रुकावटें आपकी निराशा का कारण भी बनती हैं। ऐसे में किसी चीज को हासिल करने का जोश भी धीरे-धीरे कम हो जाता है। जब भी आपके साथ ऐसा हो चो आपको कुछ मेटिवेशनल चीजें पढ़नी और सुननी चाहिए। यहां देखिए कुछ ऐसे मैसेज जिन्हें पढ़कर आपको मुश्किलों से लड़ने की हिम्मत मिलेगी।

मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग मैसेज (MOtivational Good Morning Message)

अपने भविष्य को रौशन करने के लिए, 

अपने आज को जलाना होगा।

गुड मॉर्निंग

हमेशा विजय वो ही कहलाता है, 

जो चुनौतियों का सामना निडरता से करता है।

गुड मॉर्निंग, आपका दिन शुभ हो

उसकी हार में भी जीत होगी, 

जिसको जीत से ज्यादा मेहनत की लगन होगी।

गुड मॉर्निंग

सफलता उसी को मिलती है 

जो लक्ष्य की तरफ मेहनत का हाथ पकड़े निसंदेह चलता रहता है।

गुड मॉर्निंग

जीवन में लगने वाली हर ठोक,

हमे सही से चलना सिखाती है।

गुड मॉर्निंग

जिसका लक्ष्य ही जीवन होता है, 

यहां वो ही उत्तम है।

गुड मॉर्निंग

दुनियां उसी को सलाम करती है, 

जो अपने लक्ष्य को प्रणाम करता है।

गुड मॉर्निंग

जीवन में जितना बड़ा संघर्ष होगा, 

तो समझो कोई उतनी ही विशाल कामियाबी 

तुम्हारा इंतजार कर रही है।

गुड मॉर्निंग

तुम्हारे आगे बढ़ने का आभास,

तुम्हारे जीवन की चुनौतियां ही करवाती हैं। 

गुड मॉर्निंग

हर एक चुनौती या तो सीख बनकर आती है 

या जीत बनकर।

गुड मॉर्निंग

कभी हार कर निराश होने से सफलता हासिल नहीं होती, 

हार से सीख कर तुम एक नया इतिहास रच सकते हो।

गुड मॉर्निंग

Good Morning: आपकी सुबह को खूबसूरत बना देंगे ये गुड मॉर्निंग मैसेज, अपनों को भेजने के लिए बेस्ट



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments