Home World जो बाइडन की चेतावनी- उत्तर कोरिया ने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल किया तो ‘अंत निश्चित’, US को बताया दक्षिण कोरिया का रक्षा कवच

जो बाइडन की चेतावनी- उत्तर कोरिया ने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल किया तो ‘अंत निश्चित’, US को बताया दक्षिण कोरिया का रक्षा कवच

0
जो बाइडन की चेतावनी- उत्तर कोरिया ने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल किया तो ‘अंत निश्चित’, US को बताया दक्षिण कोरिया का रक्षा कवच

[ad_1]

वॉशिंगटन: दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने मिलकर उत्तर कोरिया के अंत की चेतावनी दी है. राष्ट्रपति जो बाइडन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल ने कहा है कि अगर उत्तर कोरिया हमला करता है तो इसकी प्रतिक्रिया विनाशकारी होगी यानी अगर वह अपने स्वयं के शस्त्रागार का उपयोग करता है तो उसे परमाणु प्रतिक्रिया और वहां के शासन के अंत का सामना करना पड़ेगा. ओवल ऑफिस वार्ता के बाद बाइडन ने यून के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दक्षिण कोरिया के लिए अमेरिकी सुरक्षा कवच है. उत्तर कोरिया के आक्रामक मिसाइल परीक्षणों के सामने परमाणु-सशस्त्र को मजबूत किया जा रहा है. इस तरह की कार्रवाई करने वाले किसी भी शासन का अंत होगा.

AFP की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून और उनकी पत्नी किम केओन अमेरिका में अपनी दूसरी राजकीय यात्रा पर हैं. इस दौरान उन्होंने तानाशाही देश उत्तर कोरिया को चुनौती दी है. यून गुरुवार यानी आज कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन के साथ दोपहर का भोजन करेंगे. शनिवार को स्वदेश लौटने से पहले शुक्रवार को वह बोस्टन में मैसाचुसेट्स प्रौद्योगिकी संस्थान MIT और हार्वर्ड विश्वविद्यालय जाएंगे. मंगलवार को, यून और बाइडन ने कोरियाई युद्ध स्मारक का दौरा किया था. यून ने अर्लिंगटन नेशनल सेरेमनी में शहीदों को पुष्पांजलि भी अर्पित की.

अमेरिका में भी खूब मनाया जाएगा दिवाली का त्योहार, पेंसिलवेनिया ने घोषित किया अवकाश

यून ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है शांति बनाए रखना. उन्होंने कहा कि परमाणु हमले की स्थिति बनी तो उत्तर कोरिया को तगड़ा जवाब दिया जाएगा. परमाणु हथियारों की तैनाती पर एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि दक्षिण कोरिया में परमाणु हथियारों को तैनात करने की कोई योजना नहीं है. अगर मामला गंभीर होता गया तो यह अमेरिका इसके तैनाती से पीछे नहीं हटेगा.

Tags: North korea tension, South korea

[ad_2]

Source link