ऐप पर पढ़ें
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के मास्क का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। कर्नाटक के उडुपी में नड्डा ने कहा, ‘आप सभी जो बाइडेन को टेलीविजन पर देखते होंगे और आपने देखा होगा कि वह अभी भी मास्क पहनते हैं। ऐसा इसिलए है क्योंकि US में केवल 76% टीकाकरण (कोरोना) हुआ है। लेकिन यहां, मैं देख सकता हूं कि किसी ने मास्क नहीं पहना है और सभी एक-दूसरे के करीब बैठे हैं… क्योंकि पीएम ने हमें 220 करोड़ टीके दिए हैं।
जेपी नड्डा ने सवाल किया कि क्या दुनिया में कोई भी ऐसा पीएम है, जिसने युद्ध रोका हो और अपने देश के नागरिकों को वहां से निकाला हो? उन्होंने कहा, ‘हम यह गर्व से कह सकते हैं कि पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन व जेलेंस्की से बात की और 22,500 भारतीय छात्र सुरक्षित भारत लौट आए।’ नड्डा कहा कि देश में केवल उन्हीं की पार्टी वैचारिक पृष्ठभूमि वाली और कैडर आधारित है जिसके पास बड़ी संख्या में समर्थक हैं। उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस सहित अन्य सभी राजनीतिक दल परिवारवादी या वंशवादी दल हैं, जबकि भाजपा खुद में एक परिवार है।
सभी राजनीतिक दल परिवारवादी या वंशवादी: नड्डा
भाजपा प्रमुख ने कहा कि देश में कोई भी राजनीतिक दल लंबे समय तक एक विचाराधारा से जुड़ा हुआ नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल परिवारवादी या वंशवादी दल हो गए हैं। नड्डा ने कहा, ‘हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं। मैं अपने राजनीतिक अनुभव से मैं कह सकता हूं कि देश में भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसकी वैचारिक पृष्ठभूमि है, जो कैडर आधारित (पार्टी) है और जिसके पास बड़ी संख्या में समर्थक हैं। श्यामा प्रसाद मुखर्जी की ओर से दी गई हमारी विचारधारा का पालन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया, यही भाजपा की वैचारिक मजबूती है।’
नड्डा बोले- भाजपा खुद में एक परिवार
बीजेपी अध्यक्ष ने वंशवादी राजनीतिक दलों के नाम गिनाते हुए आरोप लगाया, ‘किसी भी पार्टी का नाम लीजिए, आप देखेंगे कि वह एक परिवारवादी पार्टी है। कांग्रेस भी परिवारवादी पार्टी है क्योंकि मां, बेटा और बेटी, सभी कार्य समिति के सदस्य हैं। भाजपा खुद में एक परिवार है, जबकि अन्य सभी पार्टी परिवारवादी दल हैं।’ मालूम हो कि कर्नाटक में मई तक विधानसभा चुनाव होने हैं।
श्री कृष्ण मठ भी गए बीजेपी अध्यक्ष
इससे पहले दिन में नड्डा उडुपी स्थित श्री कृष्ण मठ गए। बूथ कमेटी सम्मेलन में उनके साथ भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील, राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि, केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे भी थीं। नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की, ‘क्षेत्र में जाइए, लोगों को सरकार के कार्यक्रमों के बारे में बताइए। आप राजनीतिक नेता हैं, चुनाव के लिए एजेंडा तय करें और उसे हर जगह ले जाएं।’
(एजेंसी इनपुट के साथ)