[ad_1]
वाशिंगटन. अमेरिका के कोलोराडो में अमेरिकी वायु सेना अकादमी (US Air Force Academy) में एक ग्रेजुएशन समारोह के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) मंच पर एक बालू की बोरी (Sandbag) से ठोकर खाकर गिर पड़े. जिससे उनकी उम्र को लेकर बहस एक बार फिर से बढ़ गई. हालांकि उनको कुछ सेकंड के भीतर वापस उठा लिया गया और वे जल्दी से अपनी सीट वापस आ गए. ठोकर खाने के बाद 80 साल के अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन आगे की ओर गिर पड़े. तीन लोगों ने उनकी उठने में मदद की. जिसके बाद वह बिना किसी सहारे के वापस अपनी सीट पर चले गए.
बाइडेन ने उठने में मदद किए जाने के बाद अपने पीछे कुछ इशारा किया. ऐसा लगता है कि बाइडेन टेलीप्रॉम्प्टर को रखने के लिए इस्तेमाल किए गए सैंडबैग पर फंस गए थे. वह बाद में अन्य अधिकारियों के साथ मिले और मुस्कुराते हुए ‘थम्स अप’ का संकेत किया.
🚨 BREAKING: Joe Biden falls at the Air Force Graduation
— Benny Johnson (@bennyjohnson) June 1, 2023
.
Tags: Joe Biden, Joe Biden news in Hindi, US President Joe Biden, World news in hindi
FIRST PUBLISHED : June 02, 2023, 06:45 IST
[ad_2]
Source link