Monday, December 16, 2024
Google search engine
HomeNationalजो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे; पूजा के लिए मोदी...

जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे; पूजा के लिए मोदी का कटआउट आश्रम ले गया साधु


ऐप पर पढ़ें

Ayodhya PM Modi Cut-out: अयोध्‍या में राममंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा के लिए जबरदस्‍त तैयारियां की गई थीं। कार्यकर्ताओं ने रामनगरी में प्रभु राम अलावा जगह-जगह पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्‍यनाथ के भी कट आउट लगाए थे। सोमवार को भव्‍य समारोह में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा के बाद अभी भी सड़कों पर लगे ये कट-आउट मौजूद हैं। हालांकि कुछ कट-आउट लोग उठा भी ले गए हैं। ऐसे ही मंगलवार की रात एक साधु भी पीएम मोदी का कट-आउट ले जाते नज़र आए।  अब सोशल मीडिया में कट-आउट ले जाते साधु का वीडियो वायरल हो रहा है। 

सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर प्रखर श्रीवास्‍तव नाम के एक यूजर ने भी यह वीडियो शेयर किया है जिसे कई लोगों ने रीट्वीट किया है। वीडियो में साधु ये नारा लगाते हुए सुनाई पड़ रहे हैं- ‘जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे।’ इस पर वीडियो बनाने वाले शख्‍स का सवाल सुनाई देता है कि जब लाने की बात हो रही है तो फिर आप ये (कट-आउट) ले कहां जा रहे हैं। इस पर साधु जवाब देते हैं कि वे कट-आउट ले जाकर आश्रम में इसकी पूजा करेंगे। एक्‍स पर शेयर किए जाने के बाद यह वीडियो यूट्यूब और वाट्स एप समूहों में भी देखा जा रहा है। 

उधर, रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा के बाद पिछले कई दिनों से तैयारी में जुटी अयोध्‍या अब यहां जुटी भक्‍तों की भारी भीड़ देख रही है। राममंदिर के बाहर रात से ही लम्‍बी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। इस वक्‍त मंदिर के अंदर और बाहर भक्‍तों की भारी भीड़ मौजूद है। अयोध्‍या में देश के कोने-कोने से पहुंच रहे रामभक्‍तों के लिए ठहरने की सबसे बड़ी चुनौती आ गई है। होटलों ने अपने किराए पांच-पांच गुना तक बढ़ा लिए हैं। 20-20 दिन की वेटिंग चल रही है। रामलला के दर्शन के लिए आ रहे सभी भक्‍तों की सुविधा का ख्‍याल रख पाना प्रशासन के लिए मुश्किल हो रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments