Thursday, April 17, 2025
Google search engine
HomeSportsजो रूट के शतक ने बढ़ाई सचिन तेंदुलकर की टेंशन, खतरे में...

जो रूट के शतक ने बढ़ाई सचिन तेंदुलकर की टेंशन, खतरे में पड़ा क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड


Image Source : GETTY
Joe Root century

एशेज सीरीज के पहले टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम एक हाईवोल्टेज मुकाबले में पहले एशेज टेस्ट मैच में भिड़ रही हैं। इस टेस्ट मैच के पहले ही दिन इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने शानदार शतक ठोका। रूट के करियर का ये 30वां टेस्ट शतक था। वहीं रूट अब सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा टेस्ट रनों के रिकॉर्ड के लिए अब बड़ा खतरा बन चुके हैं।

खतरे में सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड!

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सचिन के नाम 15921 रन हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 18426 रन बनाए हैं। वनडे में तो दुनिया का कोई बल्लेबाज सचिन के इस रिकॉर्ड के आस-पास भी नहीं है और शायद आने वाले समय में हो भी नहीं। लेकिन टेस्ट में उनके रिकॉर्ड की ओर एक बल्लेबाज बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। ये खिलाडी और कोई नहीं बल्कि इंग्लैंड के जो रूट हैं। रूट को पिछले कुछ सालों से टेस्ट क्रिकेट में रनों की मशीन माना जाता है। रूट के नाम अब 131 टेस्ट मैचों में 11122 रन हो चुके हैं। 

3-4 साल और रखनी होगी फॉर्म बरकरार

रूट 50 से ज्यादा की औसत से खेलते हैं। सचिन के 15921 रनों से रूट 4800 रन पीछे हैं। अगर अगले 3-4 साल रूट अपनी अच्छी फॉर्म और फिटनेस को बरकरार रखते हैं तो वो सचिन से आगे जा सकते हैं। लेकिन ये काफी मुश्किल भी रहने वाला है। बता दें कि सचिन ने 2013 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments