[ad_1]
Sonam Raghuwanshi News: राजा रघुवंशी से 11 मई को शादी कर, सोनम से सोनम रघुवंशी बनी एक लड़की ऐसा साजिश रच गई है, जिसपर भरोसा करना ही मुश्किल हो रहा है. किसी फिल्मी कहानी के सबसे फेवरेट प्लॉट जैसी ये कहानी जिसमें एक सुपरहिट कहानी के सारे प्लॉट हैं. इस कहानी में पति है, पत्नी है, प्रेमी है, हनीमून है और मर्डर है. लोगों को इससे जुड़ी हर डिटेल पढ़ने में खूब मजा आ रहा है और सोशल मीडिया पर तो ‘बेरोजगार मीमर्स’ को नया प्रोजेक्ट मिल गया है. हालांकि इस सारे ‘मनोहर कहानियों’ वाली मजा लेने वाली प्रवृति के बीच हम ये भूल गए हैं कि मृत पाया गया युवक किसी कहानी का पात्र नहीं, एक हंसता-खेलता जिंदा इंसान था. इस कहानी में लोगों की कोर्ट में ‘सबसे बड़ी मास्टरमाइंड’ और ‘हत्यारिन’ साबित हो चुकी सोनम अब भी बस एक ‘आरोपी’ है, ‘अपराधी’ नहीं. पर इतनी पेचीदगी में कौन जाए… एक बेचारे पति की खूनी पत्नी, हनीमून और मर्डर, बस इतना बहुत है.
कंगना रनौत से लेकर खुद राजा रघुवंशी की बहन तक, कई लोग बार-बार ये सवाल कर रहे हैं, ‘शादी नहीं करनी थी तो मना कर देती, मर्डर करने की क्या जरूरत थी?’ दरअसल यही इस कहानी का असली सवाल भी है. क्या जरूरत थी हत्या की? क्या अपने ही परिवार के सामने अपने प्रेम को जाहिर करना महिलाओं के लिए क्या सच में इतना मुश्किल होता है…? अगर ये सवाल आप 2 बार अपने आप से पूछेंगे तो शायद एक जवाब जरूर आएगा, ‘हां, होता तो है.’ पिछले कुछ महीनों में ऐसे एक-दो नहीं कई केस सामने आए हैं, जिनमें महिलाओं ने अपने पति की हत्या की है और वजह रहा है प्रेम.
सोनम रघुवंशी और मुस्कान रस्तोगी.
राजा रघुवंशी केस में चौंकाने वाला खुलासा.
सोनम को मिले खौफनाक सजा
सोनम रघुवंशी की प्रेग्नेंसी मेडिकल रिपोर्ट ने उलझन बढ़ा दी है.
अगर यही लॉजिक काम करता है तो महिलाओं का तो सदियों पहले शादी से, परिवार से, अकेले कमरों में चाचा-ताउओं के साथ बैठने से डर लगना शुरू हो जाना चाहिए था. पर ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि महिलाओं पर हुए अत्याचारों को कभी सामाजिक परेशानी के तौर पर सीरियस्ली लिया ही नहीं गया. महिला को मारा जाता है, ये उसके घर का मामला है. पर अगर पुरुष को प्रताड़ित किया जाए, मारापीटा जाए तो अब पूरा समाज खतरे में है.
सोनम रघुवंशी को लेकर मेघालय पुलिस बिहार लेकर पहुंची हुी है.
हत्या एक अपराध है, वो भी जघन्य अपराध. लेकिन इसकी जघन्यता मरने वाले के जेंडर से न तो कम होती है और न ज्यादा… और हां, आरोपी सोनम की इन खबरों के बीच गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक शव मिला है. नहर किनारे एक सूटकेस में युवती का शव बरामद हुआ है. खबर है कि बलात्कार के बाद लड़की की हत्या हुई है. पर ये एक साधारण क्राइम की न्यूज है. इससे समाज को कोई बड़ा खतरा नहीं है.
[ad_2]
Source link