दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के खिलाफ विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप में नोटिस देने पर शनिवार को प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें पुलिस से सहानुभूति है, जिससे अपराध रोकने के बजाय ‘‘राजनीतिक आकाओं’’ द्वारा नौटंकी करवाई जा रही है। सिविल लाइंस में केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर शनिवार को उस समय नाटकीय घटनाक्रम हुआ, जब अपराध शाखा का एक दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) के कुछ विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का प्रयास किए जाने संबंधी आरोपों की जांच के सिलसिले में नोटिस देने के लिए वहां पहुंचा। पढ़ें आज शाम की 5 बड़ी खबरें।
हमारे जहाजों पर क्यों चढ़ गए, भारत को आंख दिखा रहा मालदीव; चीन के दम पर अकड़ दिखा रहे मुइज्जू?
मालदीव और भारत के बीच जारी तनाव और बढ़ने की आशंका है। मालदीव ने आरोप लगाया है कि भारतीय तटरक्षक पिछले दिनों मालदीव के तीन मछली पकड़ने वाले जहाजों पर चढ़ गए। अब मालदीव सरकार ने भारत सरकार से इस बारे में और व्यापक जानकारी मांगी है कि आखिर भारतीय कोस्टगार्ड्स मालदीव के जहाजों पर क्यों चढ़े। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
राष्ट्रपति से मिलेंगे, CJI को लिख सकते हैं पत्र; ज्ञानवापी को ‘बचाने’ के लिए मुस्लिम पक्ष की तैयारी
वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने में पूजा की “अचानक शुरुआत” को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) और जमीयत उलमा-ए-हिंद सहित मुस्लिम संगठनों के नेताओं ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इस मामले को राष्ट्रपति के पास ले जाने की बात कही है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
देवघर में राहुल गांधी के सामने जय श्री राम के नारे; मोदी-मोदी भी हुआ; हंगामे का वीडियो
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड के सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा झारखंड में प्रवेश कर चुकी है। राहुल गांधी शनिवार को देवघर पहुंचे। उन्होंने बाबा बैद्यनाथ धाम में जाकर पूजा अर्चना की और रुद्राभिषेक भी किया। हालांकि, मंदिर परिसर से निकलते वक्त उस हंगामा हो गया जब कुछ लोग उनके सामने जय श्री राम और मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
बुमराह ने मचाया धमाल, दूसरे दिन बैकफुट पर इंग्लैंड, भारत को मिली दमदार बढ़त
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम के स्टेडियम में खेला जा रहा है। रविवार को मुकाबले का दूसरा दिन था और इंग्लैंड बैकफुट पर है। मेजबान टीम की कुल बढ़त 171 रन हो गई है। स्टंप्स के समय भारत का स्कोर दूसरी पारी में 5 ओवर में बिना विकेट गंवाए 28 रन था। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
‘पूनम पांडे पर FIR होनी चाहिए’, मौत का फर्जी दावा करने पर बिफरा सिने वर्कर्स एसोसिएशन
पूनम पांडे का पीआर स्टंट देखकर हर कोई हैरान है। उनकी टीम ने एक पोस्ट लिखकर कहा था कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से एक्ट्रेस का निधन हो गया है। शनिवार को पूनम सामने आईं और बताया वह जिंदा हैं और ऐसा उन्होंने सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरुकता लाने के लिए किया। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।