[ad_1]
Last Updated:
Coca Cola Kidney Stones: अगर आपको हर दिन कोको कोला पीने की आदत है तो सतर्क हो जाएं. ज्यादा कोको कोला पीने की आदत से मूत्राशय में पथरियों की भरमार हो सकती है. ब्राजील में एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ.
ब्लैडर में स्टोन.
हाइलाइट्स
- कोल्ड ड्रिंक ज्यादा पीने से ब्लैडर में स्टोन बन सकते हैं.
- ब्राजील में एक व्यक्ति के ब्लैडर से 35 पथरियां निकाली गईं.
- कोल्ड ड्रिंक में फॉस्फोरिक एसिड से कैल्शियम पथरी में बदलता है.
Coca Cola Kidney Stones: कोल्ड ड्रिंक या कोको कोला पीना आधुनिक जीवनशैली का हिस्सा बन गया है. गर्मियों में तो हर घर में इसकी मांग बढ़ जाती है. कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बिना कोको कोला पिए खाना नहीं निगलते हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं तो तुरंत सतर्क हो जाएं. क्योंकि ये आदत मूत्राशय में पथरियों की भरमार कर सकते हैं. इसलिए यदि आप रोजाना ज्यादा कोका-कोला पीते हैं तो अभी सावधान होने का सही समय है. बाद में भारी दिक्कत होने वाली है. ब्राजील के यूरोलॉजिस्ट डॉ. थालेस एंड्राडे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया. इस वीडियो को 85 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं. डॉक्टर ने इंस्टाग्राम में बताया कि मीठे और गैस वाली ड्रिंक ज़्यादा पीने से किडनी में पथरी बन सकती है.
रोजाना 3 लीटर कोका कोला पीता था
वीडियो में डॉक्टर ने ऑपरेशन के बाद एक कटोरी में कई पीली पथरियां दिखाईं.उन्हें एक आदमी के मूत्राशय से 35 पथरियां निकालनी पड़ीं. वह आदमी हर दिन तीन लीटर कोका-कोला पीता था. किडनी स्टोन शरीर में कैल्शियम जमा होने से बनते हैं. ये मूत्रनली में बनते हैं. अगर इलाज न हो तो ये मूत्राशय तक पहुंच जाते हैं. यह स्थिति जानलेवा हो सकता है. उन्होंने बताया कि अगर सही समय पर इलाज नहीं हुआ तो किडनी फेल हो सकता है या शरीर में सेप्सिस हो सकता है. सेप्सिस में शरीर अपने अंगों पर ही हमला करने लगता है. वीडियो के नीचे लिखा था कि ये पथरियां कैसे बनीं.
कोल्ड ड्रिंक से क्यों बनती है पथरियां
डॉ. थालेस एंड्राडे ने बताया कि बहुत अधिक कोका-कोला पीने से शरीर में कैल्शियम की मात्रा बढ़ जाती है. इससे पथरी बनने का खतरा बढ़ता है. कोल्ड ड्रिंक्स में फॉस्फोरिक एसिड जैसे केमिकल होते हैं. ये किडनी में एसिडिक वातावरण बनाते हैं.एसिडिक नेचर के कारण कैल्शियम तेजी से पथरी में बदलने लगता है. डॉ. एंड्राडे ने कहा पर्याप्त पानी पीना और कोल्ड ड्रिंक्स से बचना ज़रूरी है. हमारी पीने की आदतें ही किडनी की सेहत तय करती हैं.
स्टोन के क्या लक्षण हैं
डॉ. थालेस एंड्राडे ने बताया कि अगर किसी के ब्लैडर में स्टोन हो तो इसमें बहुत तेज दर्द, उल्टी, जलन और पेशाब से खून आ सकता है. अमेरिकन नेशनल किडनी फाउंडेशन के अनुसार पथरी जितनी बड़ी होगी, लक्षण उतने ज़्यादा दिखाई देंगे. कमर के नीचे तेज दर्द आम लक्षण है. ये दर्द कुछ मिनट या घंटों तक रह सकता है. पेशाब में खून, यूरिन इन्फेक्शन और उल्टी या मितली आना भी इसके संकेत हैं. हर दस में से एक व्यक्ति को किडनी स्टोन होता है. यह आमतौर पर 30 से 60 साल की उम्र में होता है. यह खून में मौजूद अपशिष्ट से बनता है. समय के साथ ये कण कठोर हो जाते हैं और पथरी बन जाती है. अगर पथरी छोटी होती है तो पेशाब के रास्ते बाहर आ जाती है और घर पर इलाज संभव होता है. अगर पथरी बड़ी हो जाए, तो उसे ऑपरेशन से निकालना पड़ता है.
Excelled with colors in media industry, enriched more than 16 years of professional experience. Lakshmi Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. he professed his contribution i…और पढ़ें
Excelled with colors in media industry, enriched more than 16 years of professional experience. Lakshmi Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. he professed his contribution i… और पढ़ें
[ad_2]
Source link