[ad_1]
किसी भी स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस के लिए कई चीजें अहम होती है। इसमें रैम एक पार्ट होता है। हां, ये सच है कि ज्यादा जीबी रैम से फोन फास्ट हो सकता है। क्योंकि फोन में ऐप्स और बाकी काम के लिए ज्यादा स्पेस होता है।
कितने जीबी रहेगा बेस्ट?
सवाल उठता है कि आखिर कितने जीबी रैम वाला फोन बेस्ट है? तो एक्सपर्ट का मानना है कि रैम आपके फोन के इस्तेमाल पर निर्भर करता है। अगर आप फोन में ज्यादा ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, तो ज्यादा जीबी रैम चाहिए। वरना कम जीबी रैम में काम चल जाएगा। आमतौर पर 8 से 12 जीबी रैम बेस्ट रहेगा।
प्रोसेसर का अहम रोल
स्मार्टफोन के सारे कामकाज के लिए प्रोसेसर जिम्मेदारा होता है। अगर फोन का प्रोसेसर अच्छा है, तो फोन का परफॉर्मेंस अच्छा रहने वाला है। मौजूदा वक्त में ऑक्टोकोर चिपसेट को बेस्ट माना जाता है। साथ ही फोन में लेटेस्ट जनरेशन चिपसेट का इस्तेमाल करना चाहिए।
सॉफ्टवेयर अपडेट
फोन को फास्ट बनाने में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर भी जरूरी हो जाता है। क्योंकि यह सॉफ्टवेयर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आते हैं। मार्केट में फिलहाल दो तरह के सॉफ्टवेयर एंड्रॉइड और iOS मौजूद हैं। इसमें लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 है। जबकि आईफोन के लिए लेटेस्ट iOS 16 है।
[ad_2]
Source link