Home National ज्योति मल्होत्रा के पुराने वीडियोज खंगाल रहीं एजेंसियां, हर मूवमेंट पर शक

ज्योति मल्होत्रा के पुराने वीडियोज खंगाल रहीं एजेंसियां, हर मूवमेंट पर शक

0
ज्योति मल्होत्रा के पुराने वीडियोज खंगाल रहीं एजेंसियां, हर मूवमेंट पर शक

[ad_1]

Jyoti Malhotra Youtuber News: हरियाणा की ट्रैवल YouTuber ज्योति मल्होत्रा अब जांच एजेंसियों के रडार पर हैं. पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गईं ज्योति से अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और मिलिट्री इंटेलिजेंस के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस के अनुसार, उनके विदेश दौरे और पैसों की लेनदेन पर भी बारीकी से जांच चल रही है. 33 वर्षीय ज्योति, जो ‘Travel with JO’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाती थीं, 16 मई को हिसार के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन इलाके से गिरफ्तार की गईं. उनके खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट और भारत की नई दंड संहिता (BNS) की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

पिछले दो हफ्तों में उत्तर भारत के पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से जासूसी के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जांच एजेंसियों को शक है कि पाकिस्तान से जुड़ा एक स्पाई नेटवर्क उत्तर भारत में सक्रिय है, जिसमें ज्योति की भूमिका भी अहम मानी जा रही है. हिसार पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ज्योति के पाकिस्तान और चीन सहित कई देशों के दौरों की टाइमलाइन तैयार की जा रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उन्होंने किन देशों की यात्रा की और किस क्रम में की.

Jyoti Malhotra News LIVE: हरियाणा में कानून व्यवस्था पर CM की बैठक, पाकिस्तान लिंक पर सतर्क

हरियाणा की गृह सचिव सुमिता मिश्रा ने बताया कि कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री ने आज अहम बैठक की. उन्होंने कहा कि जिले में SP और DC के बीच बेहतर तालमेल हो और मिलकर स्थिति को संभालें. पाकिस्तान समर्थित ऑपरेटिव्स पर चर्चा हुई है और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. मिश्रा ने बताया कि कई यूट्यूब चैनलों की जांच चल रही है और सोशल मीडिया पर स्पेशल सेल नजर रख रही है. उन्होंने कहा, ‘ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तान दौरे को इंटेलिजेंस फेलियर नहीं कहा जा सकता, भारत में सबको आने-जाने की आज़ादी है.’

Jyoti Malhotra News LIVE: पाकिस्तानी जासूसों के टच में थी ज्योति!

एसपी सावन के अनुसार, भले ही ज्योति के पास सीधे मिलिट्री ऑपरेशंस से जुड़ी जानकारी नहीं थी, लेकिन वह पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स (PIOs) के सीधे संपर्क में थीं. अब बड़ा सवाल यह है कि एक ट्रैवल व्लॉगर आखिर किस मकसद से पाकिस्तान और चीन जैसे देशों का दौरा कर रही थीं? क्या वह सच में पाक खुफिया एजेंसी के लिए काम कर रही थीं?

Jyoti Malhotra Youtuber News LIVE: ISI की ‘एसेट’ थी ज्योति मल्होत्रा!

रविवार को हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने बयान में कहा था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (ISI) ज्योति को एक ‘एसेट’ के तौर पर विकसित कर रही थी. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि अप्रैल 22 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जब भारत-पाकिस्तान के बीच चार दिन की सैन्य तनातनी चल रही थी, उस दौरान ज्योति की पाकिस्तान हाई कमीशन में तैनात एक अधिकारी से डायरेक्ट बातचीत हो रही थी.

Jyoti Malhotra News LIVE: ज्योति के पास फॉरेन ट्रिप्स का पैसा कहां से आया?

चौंकाने वाली बात यह भी है कि पुलिस के अनुसार ज्योति की घोषित आमदनी इतनी नहीं थी कि वह इतने विदेशी दौरे कर पातीं. यही कारण है कि उनके बैंक अकाउंट और फाइनेंशियल ट्रांजैक्शंस को खंगाला जा रहा है. साथ ही उनके लैपटॉप की फॉरेंसिक जांच भी जारी है.

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर रेखा गुप्ता का बयान- पिक्चर अभी बाकी है

इस बीच ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पूरे विश्व को बता दीजिए कि अभी जो आतंकवादियों के साथ हुआ वो केवल सॉफ्ट बॉल थी पिक्चर अभी बाकी है. देश का हर नागरिक अपने आप को तैयार कर ले.

Jyoti Malhotra news live update: चार बार भागलपुर गई थी ज्योति मल्होत्रा, आखिर क्या थी नीयत?

Jyoti Malhotra news live update: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा चार बार भागलपुर आ चुकी है. सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ मंदिर सहित भागलपुर स्टेशन का भी वीडियो यूट्यूब पर लोड किया था. जानकारी के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक ने अजगैबीनाथ मंदिर सहित भागलपुर स्टेशन की सुरक्षा कड़ा करने के निर्देश दिए हैं. मंदिर में सीसीटीवी कैमरा लगाने सहित सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर ये निर्देश दिए गए हैं.

India Pakistan tension: पहलगाम अटैक के बाद खुफिया एजेंसियों ने शुरू किया ऑपरेशन मीरजाफर

India Pakistan tension: कोड नेम ऑपरेशन मीरजाफर के तहत पहले पाकिस्तान के संपर्क में रहने वाले और उन्हें जानकारी भेजने वाले लोगों की जानकारी एकत्रित की गई. उसके बाद शुरू हुआ ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां का सिलसिला. भारतीय जांच एजेंसियां ऑपरेशन सिंदूर की तर्ज पर ऑपरेशन मीरजाफर चला रही हैं.

[ad_2]

Source link