Home Life Style ज्वेलरी, लहंगा और शेरवानी… सब कुछ मिले यहां, वो भी सस्ते दाम पर, जानिए जगह

ज्वेलरी, लहंगा और शेरवानी… सब कुछ मिले यहां, वो भी सस्ते दाम पर, जानिए जगह

0
ज्वेलरी, लहंगा और शेरवानी… सब कुछ मिले यहां, वो भी सस्ते दाम पर, जानिए जगह

[ad_1]

Last Updated:

Wedding Collection: शादी या फंक्शन में पहनने के लिए महिलाओं के लहंगे और पुरुषों के शेरवानी सहित सभी प्रकार की ब्राइडल ज्वेलरी रेंट पर उपलब्ध है. रेंट पर लेने के लिए बिलाल भाई से संपर्क करें, जो आर्य समाज गली, बरेली में स्थित हैं.








ब्राइडल ज्वेलरी.

बरेली के झुमका सिटी में अगर आप ब्राइडल झुमकी के लिए बेहतरीन कलेक्शन की तलाश में हैं तो यहां रेंट पर भी ब्राइडल ज्वेलरी मिलती है. आप शादी, पार्टी या किसी भी फंक्शन के लिए आर्य समाज गली स्थित बिलाल फैशन स्टोर से ब्राइडल ज्वेलरी किराए पर ले सकते हैं. यहां आप ज्वेलरी खरीद भी सकते हैं. खास बात यह है कि प्रदेश के कई शहरों से लोग रेंट पर हाई क्लास और लाखों रुपए कीमत वाली ब्राइडल ज्वेलरी लेने बरेली आते हैं, जो उनके कस्टमर्स के लिए उपलब्ध कराई जाती है.

ब्राइडल कलेक्शन.

शादियों में पहनने के लिए अगर आप लाखों रुपए की महंगी ब्राइडल ज्वेलरी रेंट पर लेने का सोच रहे हैं तो बरेली के आर्य समाज गली स्थित बिलाल भाई का शोरूम आपके लिए फेमस जगह है. यहां आपको अलग-अलग प्रकार की प्रीमियम क्वालिटी ब्राइडल ज्वेलरी रेंट पर लेने के साथ-साथ खरीदने की सुविधा भी मिलती है. दिल्ली और मुंबई जैसी बड़ी शहरों से लाई गई उच्च गुणवत्ता वाली ब्राइडल ज्वेलरी बरेली में महिलाओं को शादी और फंक्शन के लिए उपलब्ध कराई जाती है. संपर्क करने के लिए आप आर्य समाज गली स्थित बिलाल भाई की दुकान पर जा सकते हैं.

ब्राइडल हाथों के कंगन.

शादी में महिलाओं को खूबसूरती से सजाने के लिए ब्राइडल कलेक्शन में हाथों के कंगन सहित कई शानदार डिज़ाइनों का कलेक्शन बिलाल भाई के पास उपलब्ध है. यहां आने वाले ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक कंगन और अन्य गहनों का विकल्प मौजूद है, जिन्हें आप खरीद भी सकते हैं और रेंट पर भी ले सकते हैं. बिलाल भाई ने हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों से खास रेंटेड ज्वेलरी बरेली के लोगों के लिए उपलब्ध कराई है. अगर आप भी रेंट पर अच्छी क्वालिटी की ज्वेलरी लेना चाहते हैं तो आप बिलाल भाई से संपर्क कर सकते हैं.

हैदराबादी लहंगा.

अगर आप शादी या बारात के लिए शानदार लहंगा तलाश रहे हैं और खरीदना चाहते हैं, तो बिलाल भाई की दुकान आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है. उनके पास हैदराबाद, पाकिस्तान, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ सहित कई जगहों के सुंदर और उच्च गुणवत्ता वाले लहंगे उपलब्ध हैं. 50,000 रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक के महंगे लहंगे भी आप यहां कम कीमत में रेंट पर पहन सकते हैं. अगर आप महंगा लहंगा खरीदना चाहते हैं तो भी उनकी दुकान पर संपर्क कर सकते हैं.

बिलाल भाई की शेरवानी.

अगर आप शेरवानी रेंट पर लेना चाहते हैं और लाखों रुपए की महंगी शेरवानी खरीदना नहीं चाहते, तो बरेली के आर्य समाज गली में स्थित बिलाल भाई की दुकान आपके लिए सही जगह है. यहां आपको लखनवी शेरवानी, हैदराबाद की बनी शेरवानी और बरेली की मशहूर हाथ से बनी शेरवानी रेंट पर उपलब्ध हैं. किसी भी पार्टी या फंक्शन के लिए शेरवानी खरीदने की बजाय रेंट पर लेना चाहते हैं तो यहां संपर्क कर सकते हैं. अगर खरीदना चाहते हैं तो भी उनके पास एक से बढ़कर एक शेरवानी मौजूद हैं.

शादी में पहनने वाली पगड़ी और साफा.

दूल्हा-दुल्हन का पूरा जोड़ा आपको बिलाल भाई की दुकान पर आसानी से मिल जाएगा. यहां शादी या किसी भी फंक्शन के लिए दूल्हा-दुल्हन से जुड़ी हर तरह की आइटम उपलब्ध हैं. दूल्हे के लिए साफा और सहारा भी रेंट पर लिए जा सकते हैं. ब्राइडल ज्वेलरी, शेरवानी से लेकर महिलाओं के सभी प्रकार के लहंगे भी यहां रेंट पर आसानी से मिल जाते हैं.

homelifestyle

ज्वेलरी, लहंगा और शेरवानी… सब कुछ मिले यहां, वो भी सस्ते दाम पर, जानिए जगह

[ad_2]

Source link