ऐप पर पढ़ें
साउथ कोरिया की टेक कंपनी सैमसंग ने अपनी फ्लैगशिप Samsung Galaxy S23 Series लॉन्च कर दी है। उम्मीद थी कि इस लाइनअप के टोन्ड-डाउन डिवाइस के तौर पर अगले कुछ महीनों में फैन एडिशन मॉडल लॉन्च किया जाएगा। अब बड़ा झटका लगा है और संकेत मिले हैं कि कंपनी इस साल कोई Samsung Galaxy S23 FE मॉडल नहीं लॉन्च करेगी। साल की दूसरी छमाही में सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 जरूर लॉन्च होंगे लेकिन इन्हें प्रीमियम सेगमेंट का हिस्सा बनाया जाएगा।
टिप्सटर Roland Quandt ने बताया है कि इस साल Samsung Galaxy S23 FE लॉन्च नहीं होगा। उन्होंने इसकी वजह नहीं बताई है और इसके लॉन्च होने से जुड़ी पिछली रिपोर्ट्स को नकार दिया है। बता दें, सैमसंग ने पिछले साल भी Galaxy S22 FE नहीं लॉन्च किया था। आखिरी फैन एडिशन स्मार्टफोन Galaxy S21 FE है, जिसे फ्लिपकार्ट से बड़े डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। पुराना होने के बावजूद फीचर्स के मामले में यह फोन दमदार है और इसे मिडरेंज फोन्स जितनी कीमत में खरीदा जा सकता है।
दुनिया का सबसे सस्ता मुड़ने वाला फोन, Galaxy Z Flip3 5G पर बंपर डिस्काउंट
पिछले साल इसलिए फैन एडिशन नहीं लाई कंपनी
सैमसंग ने पिछले साल अपने Galaxy S22 Ultra मॉडल का प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए Galaxy S22 FE मॉडल नहीं लॉन्च किया था। इस सस्ते मॉडल में इस्तेमाल होने वाले चिप कंपनी ने Galaxy S22 Ultra में इस्तेमाल करते हुए इसका प्रोडक्शन बढ़ाया था। कंपनी ने पिछले साल Galaxy S22 FE के करीब 30 लाख यूनिट्स के प्रोडक्शन का लक्ष्य रखा था लेकिन चिप शॉर्टेज के चलते बाद में इस फोन का लॉन्च कैंसल कर दिया गया। हालांकि, कंपनी इस साल अफॉर्डेबल फोन क्यों नहीं लाएगी, साफ नहीं है।
Samsung Galaxy Tab पर सबसे बड़ा डिस्काउंट, 12 हजार रुपये से कम में खरीदें
सैमसंग ने नहीं जारी किया कोई आधिकारिक बयान
पिछले साल के मुकाबले हालात बदले हैं और ऐसे में सैमसंग के पास चिप शॉर्टेज जैसी कोई समस्या नहीं है। TechRepublic की रिपोर्ट में संकेत मिले हैं कि Galaxy S23 FE का लॉन्च पूरी तरह रद्द करने के बजाय कंपनी इसे टाल भी सकती है, जिससे बाकी मॉडल्स की जमकर बिक्री हो। हालांकि, इस बारे में सैमसंग की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है इसलिए अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। फैन एडिशन मॉडल में यूजर्स को फ्लैगशिप लेवल फीचर्स कम कीमत में मिल जाते हैं और डिस्प्ले से लेकर कैमरा परफॉर्मेंस तक के मामले में फैन एडिशन फोन प्रभावित करते रहे हैं।