Home Life Style झड़ते बालों का रामबाण इलाज है इस ड्राई फ्रूट का पानी, मसाज करने से हेयर फॉल, डैंड्रफ होगा कम, ऐसे लगाएं

झड़ते बालों का रामबाण इलाज है इस ड्राई फ्रूट का पानी, मसाज करने से हेयर फॉल, डैंड्रफ होगा कम, ऐसे लगाएं

0
झड़ते बालों का रामबाण इलाज है इस ड्राई फ्रूट का पानी, मसाज करने से हेयर फॉल, डैंड्रफ होगा कम, ऐसे लगाएं

[ad_1]

Last Updated:

बाल झड़ने से परेशान लोग किशमिश का पानी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें पोटैशियम, आयरन, विटामिन बी होते हैं जो बालों को पोषण देते हैं और डैंड्रफ दूर करते हैं.

किशमिश का पानी: बालों के झड़ने की समस्या का प्राकृतिक समाधान

किशमिश के पानी से डैंड्रफ की समस्या दूर होती है.

आजकल बालों के झड़ने की समस्या से हर कोई परेशान है. कई बार बाल तब गिरते हैं, जब प्रॉपर हेयर केयर ना हो, हेल्दी और पौष्टिक चीजों को डाइट में शामिल न करें. अधिक केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से भी बाल गिरते हैं. हो सकता है आप हेयर फॉल रोकने के लिए कई घरेलू नुस्खे, हर्बल शैम्पू, हेयर प्रोडक्ट्स लगाते हों. यदि फिर भी लाभ न हो रहा हो तो आप एक बार कुछ दिनों के लिए किशमिश का पानी बालों में यूज करके देखें. जानिए किशमिश वाला पानी बालों में लगाने के फायदे.

किशमिश का पानी बालों को पोषण दे
किशमिश के पानी में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं जैसे पोटैशियम, आयरन, विटामिन बी कॉम्प्लेक्स. ये सभी तत्व बालों को भरपूर पोषण प्रदान करते हैं. आयरन स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है. प्रोटीन भी बालों को मजबूती प्रदान करता है.

हेयर फॉलिकल्स को स्ट्रॉन्ग बनाए
किशमिश के पानी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो हेयर ग्रोथ बढ़ाते हैं. इससे हेयर फॉल कम हो सकता है. रेगुलर इस पानी से हेयर वॉश करने से हेयर फॉलिकल्स को स्ट्रॉन्ग बनाता है.

कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ाए
किशमिश के पानी से बालों को धोने से कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ता है. इससे बाल मजबूत होते हैं.

रूसी हो गायब
जब आप रेगुलर बालों को किशमिश के पानी से साफ करते हैं तो इससे डैंड्रफ की समस्या भी दूर होती है. स्कैल्प हेल्दी रहता है. इचिंग,जलन सब कम होता है.

बालों में कैसे करें किशमिश के पानी का इस्तेमाल
रात में एक कटोरी में 10-15 किशमिश को धोकर डालें. इसमें पानी डाल दें और इसे रात भर ऐसे ही ढक कर छोड़ दें. अब सुबह इसके पानी को छान लें और इसमें बराबर मात्रा में ही पानी मिक्स कर दें. इससे कॉटन की मदद से स्कैल्प पर लगाएं. हल्के हाथों से मसाज करें. इसे एक घंटा ऐसे ही रहने दें और फिर माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें. आप चाहें तो सिर्फ पानी से भी बालों को साफ कर सकते हैं. जल्दी रिजल्ट पाना है तो इसे रेगुलर एक महीना यूज करके देखें. इससे बालों में चमक आएगी, बाल सॉफ्ट बनेंगे.

homelifestyle

किशमिश का पानी: बालों के झड़ने की समस्या का प्राकृतिक समाधान

[ad_2]

Source link