Friday, February 7, 2025
Google search engine
HomeLife Styleझाड़ू कहां रखने से होगी धनवर्षा और कहां रखने से अरबपति भी...

झाड़ू कहां रखने से होगी धनवर्षा और कहां रखने से अरबपति भी बन जाते हैं खाकपति!


Benefits of Broom: झाडू को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में कई तरह के टोटके प्रचलित हैं. यूपी, बिहार, एमपी, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगााल जैसे राज्यों में झाडू पर पैर रखना अपशगुन माना जाता है. वहीं, दक्षिण के राज्य केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में भी झाडू का टोटका सदियों से चली आ रही हैं. हिंदू धर्म में शीतला माता अपने हाथों में कलश, सूप, झाडू तथा नीम के पत्ते धारण करती हैं. झाडू को लक्ष्मी का भी प्रतीक माना जाता है. झाडू लगाने और रखने में गुण-दोष और लाभ-हानि भी होते हैं. ऐसे में आज जानेंगे कि घर में झाडू रखने के तरीके और उसके शगुन-अपशगुन के बारे में. झाडू घर में कब देना चाहिए? सूर्योदय से पहले ये सूर्योदय के बाद? सूर्यास्त के पहले या सूर्यास्त के बाद? झाडू को दिन में कहां रखें और रात में कहां? साथ ही जानेंगे कैसे झाडू आपको खाकपति से लाखपति और अरबपति से कंगाल बना देता है?

वास्तु शास्त्र की मानें तो झाडू को लेकर कई तरह की टोटके प्रचलित हैं. ज्योतिषाचार्यों के राय भी अलग-अलग हैं. कुछ विद्वानों का मानान है कि जिस जगह पर झाड़ू का अपमान होता है, वहां धन की हानि निश्चित है. हिंदू धर्म में झाड़ू को साक्षात लक्ष्मी यानी धन का प्रतीक माना गया है. इसलिए झाड़ू पर पैर लगने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. अगर कोई बच्चा घर में अचानक झाड़ू लगा रहा है तो समझना चाहिए अनचाहे मेहमान घर में आने वाले हैं. सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू पोंछा गलती से भी नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करना अपशकुन माना जाता है.

झाड़ू पुराना हो जाने पर आप कूड़े में न फेंके और न ही जलाएं.

झाडू को लेकर मान्यताएं और हकीकत
देश के जाने-माने ज्योतिषाचार्य आचार्य डॉ विक्रमादित्य कहते हैं, ‘झाडू का आप अनादर नहीं कर सकते. झाडू शीतला माता के हाथ में रहता है. झाडू स्वच्छता की निशानी है. झाड़ू से घर में प्रवेश करने वाली बुरी अथवा नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है. झाडू खुले स्थान पर रखना अपशकुन माना जाता है, इसलिए इसे छिपा कर ही रखें. भोजन कक्ष में झाड़ू न रखें, क्योंकि इससे घर का अनाज और धन जल्दी खत्म हो सकता है. साथ ही इससे परिवार में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी होने लगती हैं.’

क्या कहते है ज्योतिष के जानकार
आचार्य विक्रमादित्य आगे कहते हैं, ‘घर में प्रवेश करते हुए झाडू पर पहली नजर नहीं जानी चाहिए. झाड़ू पर गलती से भी पैर नहीं रखना चाहिए. ऐसा होने पर लक्ष्मी रूठ जाती हैं. अगर आप बालकॉनी या छत पर झाडू रखते हैं तो इससे आर्थिक नुकसान होना तय है. अरबपति व्यक्ति भी धीरे-धीरे कंगाल हो जाता है. विधि-विधान से घर में झाडू लगाने से लक्ष्मी का आना तय माना जाता है. उस घर में अगर गरीबी है तो अमीर बनने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है.’

Where to keep the broom, keep the broom standing or sleeping, which place to keep the broom, know the omens and bad omens of the broom, benefits and losses of the broom. What are the methods of sweeping, why money disappears, how a millionaire becomes a pauper, how helpful is a broom for health, what are the benefits of sweeping the house, what astrologers say about broom, what time the broom should be given, Goddess Lakshmi, Sheetla Mata, Billionaire, Lakhpati, Kangalpati, झाडू कहां रखें, झाडू खड़ा रखे या सुला कर, झाडू किस जगह पर रखें, जानें झाडू के शगुन अपशगुन, झाडू के लाभ हानि. झाडू लगाने की क्या है विधियां, क्यों धन गायब हो जाता है, करोड़पति कैसे कंगाल बन जाता है, स्वास्थ्य के लिए झाडू कितना सहायक है, घर में झाडू देने के क्या हैं फायदे, झाडू को लेकर ज्योतिष के जानकार क्या कहते हैं, घर में किस समय झाडू दिया जाना चाहिए, देवी लक्ष्मी, शीतला माता, अरबपति, लाखपति, कंगालपति, झाडू कैसे रखें,

सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू पोंछा गलती से भी नहीं लगाना चाहिए.

झाडू कहां रखें और कहां न रखें
आचार्य विक्रमादित्य आगे कहते हैं, ‘झाडू हमेशा ही लेटा कर रखना चाहिए. अगर खड़ा रखते हैं तो झाडू पकड़ने वाला साइड ऊपर रखें. झाड़ू को खड़ा करके रखने से पति-पत्नी के बीच कलह या परिवार में कलह होने की संभावना बढ़ जाती है. झाडू से किसी को मारना भी नहीं चाहिए. इससे अपशकुन होने की संभावना बढ़ जाती है. झाड़ू पुराना हो जाने पर आप कूड़े में न फेंके और न ही जलाएं. पुराने झाड़ू को जमीन के नीचे दबा दें.’

ये भी पढ़ें: डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया को लेकर दिल्ली में सख्ती, लार्वा मिलने पर अब कटेगा 5000 रुपये का चालान!

कुलमिलाकर झाडू आपके जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है, यह आप समझ ही गए होंगे. वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि झाडू को कभी भी उत्तर-पूर्वी कोन दिशा में नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और घर में बरकत आने के बजाए दरिद्रता आनी शुरू हो जाती है. झाडू का अगर आप सम्मान नही देंगे तो करोड़ों रुपये कमाने के बाद भी दरिद्रता आप पर सवार रहेगी.

Tags: Astrology, How to have one crore rupees, Money, Vastu, Vastu tips



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments