Saturday, February 8, 2025
Google search engine
HomeNationalझारखंड: गिरफ्तारी के बाद सामने आया हेमंत सोरेन का वीडियो, आरोपों को...

झारखंड: गिरफ्तारी के बाद सामने आया हेमंत सोरेन का वीडियो, आरोपों को लेकर दिए जवाब – India TV Hindi


Image Source : SCREENGRAB
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री पद से हेमंत सोरेन ने बीते दिन ही इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन का जनता के नाम एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में हेमंत अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते नजर आए। हेमंत ने कहा कि जिन विषयों पर यह गिरफ्तारी हुई वो चीजें मुझसे जुड़ी ही नहीं है, मुझ पर साढ़े 8 एकड़ जमीन का मालिक होने का दावा इनका है। वह भी भूमिहारी जमीन जो जमीन बिकती ही नहीं और कहीं सबूत नहीं मिला।

छवि खराब करने की कोशिश

हेमंत ने आगे कहा कि दिल्ली में भी छापेमारी कर हमारी छवि खराब करने की कोशिश की है। यह लोग सुनियोजित तरीके से यहां आए और समय काटा और मुझे गिरफ्तार किया। ईडी को मालूम था कि शाम के समय में कोर्ट-कचहरी बंद हो जाते हैं और उन लोगों ने सुनियोजित योजना के तहत मुझे अरेस्ट करने का फैसला सुनाया। मैं कोर्ट के निर्णय पर भरोसा रखता हूं। मैं कोर्ट में जाऊंगा।

आदिवासी सरकार को झुकाने पर लगे हुए

पूर्व सीएम ने कहा कि इतना वक्त मिलेगा नहीं लेकिन आप सभी को मालूम है देश में किस तरह की व्यवस्थाएं चल रही है आज एक लोकप्रिय आदिवासी सरकार को झुकाने पर लगे हैं। एक आदिवासी ने अपने ताकत के बल पर जीतकर क्षेत्र के जनता की सेवा की। अब लगता है कि यह वक्त अब मेरे लिए खत्म हो रहा है। अब हमें एक नई लड़ाई लड़नी पड़ेगी। ऐसे सामंत विचारों के साथ ऐसे तंत्रों के साथ जो निर्दोष लोगों गरीब पिछड़े आदिवासी जैसे लोगों पर जो अत्याचार करते हैं। जानकारी दे दें कि यह वीडियो पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी से पहले बनाया था।

ये भी पढ़ें:

गिरफ्तारी के बाद भी झारखंड के कार्यवाहक CM बने हुए हैं हेमंत, गवर्नर ने चंपई सोरेन को नहीं दिलाई शपथ

Latest India News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments