Last Updated:
Rice water benefits for skin: चावल हर दिन खाती होंगी. चावल पकाने से पहले तीन-चार बार इसे पानी से धोती होंगी. यह पानी आपकी त्वचा के लिए बेस्ट है. इससे आप टोनर बनाकर स्किन पर अप्लाई करें. आपको कुछ ही दिनों में फर…और पढ़ें
चावल का पानी से बनाएं घर पर टोनर.
Rice water benefits for skin: आजकल काफी महिलाएं कम उम्र में चेहरे पर झुर्रियां, झाइयों, पिगमेंटेशन, मुंहासों, एक्ने के कारण हुए दाग-धब्बों से परेशान रहती हैं. इन सभी समस्याओं के कारण चेहरा काफी भद्दा दिखने लगता है. आप कई तरह के महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स भी अप्लाई करती होंगी, लेकिन पॉजिटिव रिजल्ट नहीं नजर आता है तो निराशा ही होती है. चलिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं और ना ही बाहर के महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स लगाने की. आपको चाहिए बस चावल का पानी.
हर दिन आप खाने के लिए चावल बनाती होंगी. जिस पानी में चावल को धोती हैं, उस पानी को आप फेंक देती होंगी, अब से ऐसा न करें. ये चावल का पानी आपकी कई समस्याओं को दूर करने का दावा करता है.आजकल राइस वॉटर टोनर भी मार्केट में मिल जाता है. आप स्किन पर राइस वॉटर टोनर भी अप्लाई कर सकती हैं, वह भी खुद घर पर बनाकर. चावल से बने टोनर को अप्लाई करने के बाद स्किन संबंधित कई तरह की समस्याएं दूर हो सकती हैं.
चावल का टोनर लगाने से धूप के कारण होने वाली स्किन टैनिंग, सनबर्न आदि कम होने लगता है. इसके लिए आपको हर दिन इस घर में बने टोनर का इस्तेमाल करना होगा.
कम उम्र में ही बढ़ती उम्र के लक्षणों को रोकने में कारगर है चावल के पानी से बना टोनर. इससे दाग-धब्बे भी कम होते हैं. एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होता है चावल का पानी.
त्वचा पर जब आप चावल का पानी अप्लाई करेंगी तो एक्सेस ऑयल निकलता है. इसमें कई तरह के विटामिंस जैसे विटामिन ई, सी, बी भी होते हैं जो स्किन को निखारते हैं.माथे पर नजर आने वाली महीन लाइंस भी गायब हो जाती हैं.
चावल का पानी कैसे करें यूज
आप चावल दो तीन बार बिल्कुल साफ पानी से साफ कर लें. इस पानी को फेंके नहीं. सबसे पहले चेहरे को पानी या हर्बल साबुन से साफ कर लें. अब कॉटन पैड की मदद से चेहरे पर चावल का पानी अप्लाई करके कुछ देर के लिए सूखने दें. फिर चेहरे को साफ पानी से धो लें. इसे रेगुलर लगाने से स्किन ग्लो भी करेगी और धूप के कारण टैनिंग की समस्या भी कम होगी.