ऐप पर पढ़ें
हंसना एक बेहतरीन एक्सरसाइज है। जिससे आपको मानसिक तौर पर खूब फायदा मिलता है। रोजाना के बिजी शेड्यूल के कारण लोग इतना ज्यादा व्यस्त रहते हैं कि उनके पास खुद के लिए समय ही नहीं है। खुद को मेंटली फिट रखने के लिए हंसना जरूरी है। जब आप खुलकर हंसते हैं तो आपके शरीर से कुछ हॉर्मोन रिलीज होते हैं। जो आपको शरीर को फायदा देते हैं। ऐसे में आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, पढ़िए-
1) पप्पू काफी देर से शांत बैठा था, तभी गप्पू बोला…
गप्पू- बैठे-बैठे क्या सोच रहा है भाई?
पप्पू- यही की जिसने पहली बार दही जमाया होगा, वो जामण कहां से लाया होगा?
2) टीचर- भारत की सबसे खतरनाक नदी कौन सी है?
टप्पू- भावना, इसमें सब बह जाते हैं।
फिर क्या था, टप्पू को नदी के रास्ते स्कूल से भागना पड़ा।
3) पप्पू बस में खड़ा था,
अचानक ब्रेक लगा तो एक लड़की पर जा गिरा।
लड़की- बदतमीज क्या कर रहे हो?
पप्पू- मैं तो इंजीनियरिंग कर रहा हूं और आप?
4) टीचर- बहुवचन किसे कहते हैं?
पप्पू- जब बहू अपने ससुराल वालों को खरी- खोटी सुनाती है, तो उसे बहुवचन कहते हैं।
5) बॉस- छुट्टी क्यों चाहिए तुम्हें?
कर्मचारी- सर, लेकर देखनी है, कैसी लगती है।
टीचर और झप्पू की बात सुनकर हंसी रोक नहीं पाएंगे, पढ़िए मजेदार जोक्स