Home Tech & Gadget टाइटेनियम बॉडी से 5x जूम कैमरा तक, iPhone 15 सीरीज में मिले ये टॉप-5 फीचर्स

टाइटेनियम बॉडी से 5x जूम कैमरा तक, iPhone 15 सीरीज में मिले ये टॉप-5 फीचर्स

0
टाइटेनियम बॉडी से 5x जूम कैमरा तक, iPhone 15 सीरीज में मिले ये टॉप-5 फीचर्स

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

ऐपल ने अपने सबसे बड़े एनुअल लॉन्च इवेंट में लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज से पर्दा उठा दिया है और नए लाइनअप में चार मॉडल्स शामिल हैं। कंपनी iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max सभी को बड़े अपग्रेड्स के साथ लेकर आई है। हर साल आईफोन में कई इंडस्ट्री-फर्स्ट इनोवेशंस देखने को मिलते हैं और इस बार भी ऐसा ही हुआ है। कंपनी ने टाइटेनियम केसिंग से लेकर नए पेरीस्कोप लेंस और ऐक्शन बटन तक ढेरों कमाल फीचर्स iPhone 15 में शामिल किए हैं, जिनमें से टॉप-5 की लिस्ट हम यहां लेकर आए हैं। 

टाइटेनियम केसिंग

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी iPhone 15 Pro और 15 Pro Max को नए टाइटेनियम बिल्ड के साथ लेकर आई है और इसकी केसिंग के लिए ग्रेड 5 टाइटेनियम इस्तेमाल किया गया है। दावा है कि यह ना सिर्फ डिवाइसेज को मजबूती देगा बल्कि इस बदलाव के चलते ऐपल सबसे हल्के प्रो मॉडल्स मार्केट में उतार सका है। इन मॉडल्स में नेचुरल टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, वाइट टाइटेनियम और ब्लैक टाइटेनियम कलर बिल्ड दिए गए हैं।

Apple ने खोला पिटारा.. लॉन्च किए चार iPhone 15 मॉडल्स, ढेरों अपग्रेड्स और बदलाव

A17 Pro चिपसेट

iPhone 15 और 15 Plus में A16 Bionic चिप दिया गया है, जो पिछले साल iPhone 14 Pro मॉडल्स का हिस्सा बनाया गया था। इस बार प्रो मॉडल्स के लिए ऐपल A17 Pro चिप लाया है, जो इंडस्ट्री का पहला 3nm चिप है। इसमें 6-कोर CPU, 16-कोर न्यूरल इंजन और नया रीडिजाइन्ड 6-कोर प्रो क्लास GPU दिया गया है। दावा है कि यह सबसे तेज मोबाइल प्रोसेसिंग चिप है और इससे बेहतरीन गेमिंग या ऐप परफॉर्मेंस मिलेगी।

पेरीस्कोप जूम लेंस

नए iPhone 15 मॉडल्स में ऐपल ने कैमरा अपग्रेड के तौर पर 12MP पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल किया है। इस सुधार के चलते iPhone 15 और 15 Plus में 2x ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट दिया गया है। iPhone 15 Pro यूजर्स को इस टेलीफोटो लेंस के साथ 3x ऑप्टिकल जूम का फायदा मिलेगा। वहीं, सबसे पावरफुल iPhone 15 Pro Max में ऐपल ने 12MP टेलीफोटे लेंस के साथ 5x ऑप्टिकल जूम क्षमता दी है।

भारत में इतनी रखी गई iPhone 15 मॉडल्स की कीमत, ऐपल ने फिर उड़ाए सबके होश

ऐक्शन बटन

पिछले आईफोन मॉडल्स में मिलने वाले साइलेंस स्विच की जगह नए iPhone 15 Pro और 15 Pro Max में ऐक्शन बटन दिया गया है। इसपर लॉन्ग टैप करते हुए साइलेंट मोड इनेबल और डिसेबल किया जा सकेगा, साथ ही इसके जरिए रिकॉर्डिंग शुरू करने से लेकर कैमरा ओपेन करने जैसे फंक्शंस यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से खुद चुन पाएंगे और इसे कस्टमाइज किया जा सकेगा।

USB टाइप-C पोर्ट

सभी नए आईफोन मॉडल्स में ऐपल ने लाइटनिंग पोर्ट के बजाय USB टाइप-C पोर्ट दिया है, जिसके चलते मैकबुक से लेकर आईपैड और iPhone 15 मॉडल्स सभी एक ही केबल से चार्ज किए जा सकेंगे। प्रो मॉडल्स में USB 3 का सपोर्ट भी दिया गया है, जिसके साथ 10Gbps तक की ट्रांसफर स्पीड यूजर्स को मिलेगी। 

[ad_2]

Source link