Titanic Submarine News Latest: पिछले दिनों उत्तरी अटलांटिक में डूबी टाइटैनिक पनडुब्बी का मलबा कनाडा के तट से अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने बरामद किया है। अब बताया जा रहा है कि इस पनडुब्बी पर अनुमानिक मानव अवशेष मिले हैं जिनका अध्ययन किया जाएगा। कोस्ट गार्ड इसे अपने साथ अमेरिका लेकर जाएगी।