ऐप पर पढ़ें
Fastrack ने अपनी नई स्मार्टवॉच के तौर पर लिमिटलेस एफएस1 (Limitless FS1) को लॉन्च कर दिया है। नई वॉच तेज और सबसे एडवांस्ड एटीएस चिपसेट के साथ आती है, जो सिंगल सिंक बीटी कॉलिंग सपोर्ट प्रदान करता है। वॉच को 11 अप्रैल से अमेजन से मात्र 1995 रुपये के स्पेशल लॉन्च प्राइस पर खरीदा जा सकेगा। सीरीज की पहली वॉच लिमिटलेस FS1, 1.95 इंच होराइजन कर्व डिस्प्ले के साथ आती है, जो ब्रांड का अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले है। हेल्थ और फिटनेस एक्टिविटी पर नजर रखने के लिए वॉच में इनबिल्ट वर्चुअल असिस्टेंट के तौर पर एलेक्सा का सपोर्ट मिलता है।
Limitless FS1 वॉच में क्या है खास
फास्ट्रैक ने लिमिटलेस सीरीज के लॉन्च के साथ स्मार्टवॉच बाजार में कदम रखा है। लिमिटलेस सीरीज में 5 स्मार्टवॉच होंगी और FS1 नए और बड़े 1.95 इंच डिस्प्ले के साथ इसका पहला उत्पाद होगा। वॉच में कनेक्टिविटी के लिए BT v5.3 का सपोर्ट मिलता है।
महंगा होने के बावजूद धड़ल्ले से बिक रहे ये फोन, 60 फीसदी लोग इस मॉडल के दीवाने
सीरीज में पहली, लिमिटलेस एफएस1 स्मार्टवॉच, अगली पीढ़ी के एटीएस चिपसेट के साथ आती है, जो निर्बाध कनेक्टिविटी और लाइटनिंग परफॉर्मेंस प्रदान करती है। स्मार्टवॉच में एडवांस्ड हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स भी हैं, जिसमें कंटीन्युअस स्ट्रेस मॉनिटर, ऑटो स्लीप ट्रैकिंग और 24*7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग शामिल है।
OMG! महिला को घर बैठे-बैठे लगी 76 लाख की चपत, फिल्में देखना पड़ा भारी
नई स्मार्टवॉच फेस को 150 से ज्यादा वॉच फेस और 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है, जिसमें रनिंग, स्प्रिटिंग और वॉकिंग शामिल है। वॉच में आपको हमेशा अपडेट और कनेक्टेड रखने के लिए स्मार्ट नोटिफिकेशन और 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलती है, और यह तीन कलर्स ब्लैक, ब्लू और पिंक में उपलब्ध है।