
[ad_1]
प्रदीप धनखड़/बहादुरगढ़: जब भी शादी की बाद चलती है तो परिवार पहले लड़का और लड़की की कुंडली मिलाने लगते हैं. माना जाता है कि 36 गुणों में दोनों के जितने अधिक गुण मिलते हैं, उतना ही रिश्ता मजबूत होता है.
लेकिन, आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में बेहतर जीवनसाथी और शादी के बाद एक अच्छी लाइफ के लिए कुंडली के साथ-साथ हेल्थ चेकअप भी जरूरी है. इससे न केवल कपल की लाइफ सुरक्षित होगी, बल्कि होने वाले बच्चों का भी स्वास्थ्य ठीक रहेगा.
शादी के पहले कपल की ये जांच जरूरी
डॉक्टर्स भी आज के समय में इस बात की सलाह दे रहे हैं. मैक्स हॉस्पिटल की डॉ. सिल्की जैन ने बताया कि हर साल भारत में 10 हजार बच्चे थैलीसीमिया से पीड़ित होकर जन्म लेते हैं. थैलेसीमिया एक जेनेटिक बीमारी है, जिससे पीड़ित बच्चे को हर महीने खून चढ़ाने की जरूरत पड़ती है. इससे बचने के लिए शादी से पहले दोनों लाइफ पार्टनर को अपने हेल्थ स्टेटस की जांच करवानी चाहिए. थैलेसीमिया और एचआईवी की जांच शादी से पहले करवानी चाहिए, ताकि शादी के बाद का जीवन सुखमय और बच्चे स्वस्थ हो सकें.
तब कैंसर की जांच करवाएं
वहीं, बढ़ते ब्लड कैंसर के बारे में जागरूक करते हुए डॉ. सुशांत ने बताया कि किसी भी बीमारी में होने वाले टेस्ट में लगातार नकरात्मक रिपोर्ट आ रही है. जैसे लगातार एचबी गिरना, मुंह के छालों का ठीक न होना, छालों से खून आना जैसे कई कारण हो सकते हैं जो ब्लड कैंसर की तरफ इशारा करते हैं.
बढ़ रहे ब्लड कैंसर के मामले
आगे कहा कि अगर कोई बीमारी लगातार बनी रहती है और उसके कारण लगातार ब्लड रिपोर्ट एबनार्मल हो तो जांच करवानी चाहिए, क्योंकि भारत में ब्लड कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इसे बचाव बेहद जरूरी है. अब तो आप समझ गए होंगे कि हम क्यों कह रहे हैं कि शादी में कुंडली मिलाने से भी ज़रूरी है लड़का-लड़की का हेल्थ चेकअप.
.
Tags: Bahadurgarh News, Haryana news, Health News, Lifestyle, Local18
FIRST PUBLISHED : June 21, 2023, 13:46 IST
[ad_2]
Source link