ऐप पर पढ़ें
अगर आप खिल-खिलाकर हंसना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। हंसी के ठहाके लगाने के लिए पढ़िए ये मजेदार जोक्स-
1) एक पुराने दोस्त का फोन आता है।
मैं- वाह यार बहुत दिनों बाद याद किया
दोस्त- नहीं यार गलती से लग गया।
2) पप्पू- जिंदगी कितनी भी ‘झंड’ क्यों ना गुजर रही हो
क्या हाल है? का जवाब हमेशा
बहुत बढ़िया ही देना पड़ता है।
3) टिपू- डॉक्टर साहब मुझे एक समस्या है,
डॉक्टर-क्या?
टिपू- बात करते वक्त मुझे आदमी दिखाई नहीं देता।
डॉक्टर- ऐसा कब होता है?
मोहन- फोन पर बात करते हुए।
टिपू की बात सुनकर डॉक्टर बेहोश हो गया…
4) एग्जाम हॉल में झप्पी चुपचाप बैठा था।
टीचर- तुम कुछ लिथ क्यों नहीं रहे।
झप्पू- कुछ आ नहीं रहा
टीचर- अरे कुछ तो आ ही रहा होगा।
झप्पू- हां
टीचर- क्या
झप्पू- रोना
5) गर्लफ्रेंड- क्या तुम मुझसे प्यार करते हो?
बॉयफ्रेंड-हां
गर्लफ्रेंड- लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह नहीं है।
बॉयफ्रेंड- प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते।
जब पत्नी ने पति से मांगे उधार रुपये, पढ़ें मजेदार चुटकुले हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट