[ad_1]

Hardik Pandya and Yuzvendra Chahal
टीम इंडिया इस वक्त बांग्लादेश के दौरे पर है, वहां तीन वन डे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद दो टेस्ट मैच और होंगे। सीरीज में टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि भारतीय टीम टी20 से ज्यादा दिन इससे दूर रहेगी। टीम इंडिया जनवरी में टी20 क्रिकेट फिर से खेलेगी, जब श्रीलंकाई टीम भारत के दौरे पर आएगी। इस बीच भारतीय टीम में कई बड़े और अहम बदलाव देखने के लिए मिलेंगे। इस बीच खबर ये आ रही है कि टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया को नया कोच मिलने वाला है। हालांकि अभी इसका ऐलान होने में कुछ वक्त है। लेकिन माना जा रहा है कि टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया का कोच वही होगा, जिसने अच्छी खासी संख्या में टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हों।

Team India
भारत बनाम श्रीलंका सीरीज में मिल सकता है नया कोच और कप्तान
टीम इंडिया अगले साल की शुरुआत में टी20 में नया आगाज करने जा रही है। अभी टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ निभा रहे हैं, वे तीनों फॉर्मेट में कोचिंग कर रहे हैं। बीच बीच में जब वे रेस्ट पर होते हैं तो हेड कोच का काम वीवीएस लक्ष्मण निभाते हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट सामने आई हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि बांग्लादेश सीरीज खत्म होने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज खेली जानी है। इसमें हार्दिक पांड्या टी20 की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं, साथ ही कोच भी नया होगा। माना जा रहा है कि राहुल द्रविड़ अब केवल वन डे और टेस्ट टीम के कोच होंगे और टी20 की जिम्मेदारी किसी और को दी जा सकती है। इससे पहले पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और हरभजन सिंह भी इस बात को कह चुके हैं कि टी20 में अगल कोच होना चाहिए, जिसका सोचने का तरीका उसी तरह का हो।

Team India
इसी महीने सामने आ जाएगी नई सेलेक्शन कमेटी
खास बात ये भी है कि इसी महीने बीसीसीआई को नई सेलेक्शन कमेटी मिल जाएगी। बताया जाता है कि बीसीसीआई को भारी संख्या में आवेदन मिले हैं। सेलेक्टर्स के चयन के लिए बीसीसीआई ने सीएसी का भी गठन कर दिया है। जल्द ही नई सेलेक्शन कमेटी सामने आ जाएगी। उसके बाद अगले साल का खाका तैयार होता हुआ नजर आएगा। श्रीलंका सीरीज से ही भारतीय टीम मिशन टी20 विश्व कप 2024 की तैयारी में जुट जाएगी, क्योंकि इसमें भी अब करीब डेढ़ ही साल का वक्त बचा हुआ है। हो सकता है कि बीसीसीआई कोई ऐसा फैसला ले कि आईपीएल टीमों के कोच से ही कोई ऐसा व्यक्ति निकाला जाए, जिसने खुद भी टी20 खेला हो और आईपीएल में उनकी टीम अच्छा खेल भी दिखा रही हो। अगर ऐसा होता है तो फिर भारतीय टीम का कायाकल्प हो जाएगा।
[ad_2]
Source link