न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए शुक्रवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। इस सीरीज के कई नए चेहरों को टीम में शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ चुनी गई युवा टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में सौपी गई है। इस स्क्वॉड में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो डेढ़ सालों के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहा है। भारतीय टी20 टीम में वापसी करने वाला खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पृथ्वी शॉ हैं। टीम इंडिया में मिले मौके के बाद पृथ्वी ने उन्हें मिलने वाले बधाई संदेश दिखाए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है।
शेयर की यह तस्वीरें
जुलाई 2021 में आखिरी बार भारत के लिए खेलने वाले पृथ्वी शॉ की टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है। शॉ ने इस हफ्ते रणजी ट्रॉफी में असम के विरुद्ध 383 गेंदों पर 379 रन बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था। यह रणजी ट्रॉफी इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। भारत ने घर पर न्यूजीलैंड के विरुद्ध होने वाली टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखा है। ऐसे में पृथ्वी के पास भारत के लिए प्लेइंग 11 में जगह बनाने का अच्छा मौका है। पृथ्वी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टीव हैं और कई चिजे शेयर करते रहते हैं।
Prithvi Shaw
Prithvi Shaw
Prithvi Shaw
सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव हैं शॉ
शॉ ने अपने दोस्तों और फैंस से मिले बधाई संदेशों को अपने इंस्ट्राग्राम हैंडल पर शेयर किया है। हालांकि कुछ समय पहले श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए नजरअंदाज किए जाने पर शॉ ने शायरी का सहारा लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। उन्होंने अपने इंस्ट्राग्राम हैंडल पर उजैर हिजाजी की शायरी पोस्ट की थी, “किसी ने मुफ्त में पा लिया वो शख्स, जो मुझे हर कीमत पे चाहिए था।” उनका यह अंदाज भी काफी ज्यादा वायरल हुआ था।