IPL 2023: आईपीएल 2023 के 11वें मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम के सामने दिल्ली कैपिटल्स की टीम है। इस मैच में टॉस जीतकर दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। राजस्थान ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बोर्ड पर लगाए। वहीं दिल्ली की ओपनिंग जोड़ी से उम्मीद थी कि वो अच्छी शुरुआत देकर टीम को मजबूती देंगे। लेकिन हर बार की तरह एक बार फिर उनके युवा ओपनर पृथ्वी शॉ बुरी तरह फेल रहे।
पृथ्वी शॉ का करियर खतरे में
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ को राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में इमपैक्ट प्लेयर के रूप में प्लेइंग 11 में एंट्री दी गई। लेकिन ये खिलाड़ी एक बार फिर से बुरी तरह फेल रहा। शॉ इस मैच में खाता तक नहीं खोल पाए और उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने आउट कर दिया। इससे पहले लखनऊ के खिलाफ शॉ 9 गेंदों पर सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं गुजरात के खिलाफ ये खिलाड़ी 7 रन बनाकर लौट गया।
टीम इंडिया से लंबे समय से हैं बाहर
बता दें कि ये बल्लेबाज लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर ही चल रहा है। शॉ ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट 2020 में खेला था। वहीं 2021 में उन्होंने अपना आखिरी टी20 और वनडे मैच खेला था। घरेलू मुकाबलों में इस खिलाड़ी के प्रदर्शन को देखते हुए लगातार उन्हें टीम में वापस बुलाने की मांग की जाती है। लेकिन ये खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम ही रहा है।
ऐसा रहा है आईपीएल करियर
पृथ्वी शॉ के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्हें 66 पारियों में अबतक बल्लेबाजी की है। इस दौरान उन्होंने 24.72 की औसत से 1607 रन बनाए। शॉ ने इस दौरान 12 फिफ्टी मारी हैं, जबकि उनका बेस्ट स्कोर 99 रन रहा है। वहीं वो 147 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हैं। ये खिलाड़ी लंबे समय से कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया है।