Indian ODI Team
भारतीय टीम वेस्टइंडीज टूर पर दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। टेस्ट और वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है। वहीं, टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है। टीम इंडिया में एक ऐसा खिलाड़ी शामिल है, जो तेज गेंदबाज टी नटराजन की तरह 3 साल पुराना करिश्मा दोहरा सकता है। आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में।
टी नटराजन ने किया था कमाल
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2020 के दौरे पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर लिया था। नटराजन ने भारत के लिए वनडे में डेब्यू 2 दिसंबर 2020 को, टी20 में डेब्यू 4 दिसंबर 2020 को और टेस्ट में 15 जनवरी को 2021 को डेब्यू किया था।
तीनों फॉर्मेट में शामिल हैं मुकेश कुमार
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय की टेस्ट, टी20 और वनडे टीम में मुकेश कुमार को मौका मिला है। उन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन किया। भारतीय टेस्ट टीम में वेस्टइंडीज दौरे पर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी शामिल नहीं है। ऐसे में मुकेश कुमार टेस्ट में डेब्यू करने के प्रबल दावेदार हैं। वहीं, वनडे और टी20 टीम में भी टीम इंडिया के पास युवा गेंदबाजों की फौज है। ऐसे में वह वनडे और टी20 में भी डेब्यू कर सकते हैं। अगर वह वेस्टइंडीज दौरे पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर लेते हैं, तो वह टी नटराजन की बराबरी कर लेंगे।
घरेलू क्रिकेट में किया कमाल
मुकेश कुमार ने आईपीएल 2023 में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से सभी का दिल जीता है। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से 10 मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा उन्होंने घरेलू क्रिकेट में दमदार खेल दिखाया है। उन्होंने 39 फर्स्ट क्लास मैचों में 149 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, 24 लिस्ट-ए मैचों में 26 विकेट चटकाए हैं।