ऐप पर पढ़ें
आईफोन खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस समय आईफोन 13 आधी से भी कम कीमत में मिल रहा है। अगर आप भी आईफोन खरीदने के लिए किसी बड़े डिस्काउंट का इंतजार कर रहे हैं, तो यह आपके लिए सही मौका हो सकता है। बता दें कि कंपनी की ऑफिशयल साइट पर iPhone 13 की शुरुआती कीमत 70 हजार रुपये है। लेकिन आप ऑफर्स का लाभ लेकर इसे आधी से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। चलिए बताते हैं इस पैसा वसूल डील के बारे में सबकुछ…
एमआरपी से पूरे 42,901 रुपये सस्ता
यहां हम आपको iPhone 13 के बेस वेरिएंट यानी 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर मिल रहे ऑफर के बारे में बता रहे हैं। 69,900 रुपये एमआरपी वाला यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट कर पूरे 7,901 रुपये की छूट के साथ मात्र 61,999 रुपये में मिल रहा है। लेकिन आप इस और कम कीमत में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट फोन पर 33,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रही है। इसके अलावा, बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप 2,000 रुपये की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं।
केवल 13499 रुपये में लें 8GB रैम वाला 5G OnePlus फोन, केवल 32 min में होगा फुल चार्ज
मान लीजिए, आप फोन पर मिल रहे बैंक और एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो फोन की कीमत मात्र 26,999 रुपये (₹69,900 – ₹7901 – ₹33000 – ₹2000) रह जाएगी, यानी आप इसे एमआरपी से पूरे 42,901 रुपये तक कम में खरीद सकते हैं! है ना सपना सच करने वाली डील!
(नोट- ध्यान रहें कि एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी। साथ ही खरीदारी करने से पहले यह जरूरत चेक कर लें कि एक्सचेंज ऑफर आपके क्षेत्र में मिल रहा है या नहीं। साथ ही ऑर्डर करने से पहले बैंक ऑफर की सारी डिटेल्स फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर जाकर जरूर चेक कर लें।)
ऐप्पल ने दिया झटका: इन iPhone में नहीं मिलेगा iOS 17, देखें आपके पास तो नहीं
iPhone 13 5G की खूबियां
यह फोन फुल-एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाले 6.1 इंच सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले पर प्रोटेक्शन के लिए ऐप्पल का सेरामिक शील्ड ग्लास लगा है। फोटोग्राफी के लिए इसमें दो रियर कैमरे हैं, जिसमें 12 मेगापिक्सेल मेन लेंस और 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड लेंस है। रियर कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है और इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इसमें सिनेमैटिक मोड, स्लो-मो और टाइमलैप्स जैसे फीचर भी हैं। सेल्फी लेने के लिए फोन में 12 मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन ऐप्पल A15 बायोनिक चिपसेट से लैस है, जिसे 4GB रैम और 128GB बेस स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3420mAh बैटरी पैक करता है। डिवाइस को आईओएस 15 के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन यह नए आईओएस 16 में अपग्रेड करने के लिए एलिजिबल है। फोन में 5G का सपोर्ट भी मिलता है।