ऐप पर पढ़ें
Moto G32 at Lowest Price: फेस्टिवल सीजन आ गया है और इस समय सभी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर धमाकेदार सेल चल रही है। इस सेल में ज्यादातर स्मार्टफोन्स को सस्ते में बेचा जाता है। ऐसे में अगर आप मोटरोला का स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपको खुश कर देगी। क्योंकि हम आपको Motorola के बेस्ट स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट के बारे में बता रहे हैं। जी इस सेल में Moto G32 को तगड़ी छूट पर बेचा जा रहा है। आइये जानते हैं इस डील के बारे में:
Moto G32 पर तगड़ी छूट
Moto G32 की बात करें तो फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन सेल में इस फोन को 47% के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। बता दें कि फोन का एमआरपी 18,999 रुपये है लेकिन आप सेल में फोन को मात्र 9,999 रुपये में खरीद सकेंगे। इसके साथ ही ICICI, एक्सिस, और सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड से 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जायेगा। इसके साथ ही एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाकर आप फोन को बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं।
OnePlus फैन्स की हो गई मौज: 30,000 रुपये से कम में मिल रहे ये दमदार स्मार्टफोन और टीवी
Moto G32 में मिलेंगे ये खास फीचर्स
फोन में 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें 6.5 इंच का फुल HD+ (2400 × 1080 पिक्सल) रेजोल्यूशन LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी गई है। इसमें एलईडी फ्लैश दी गई है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।
फोन में फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है। साथ ही 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33W TurboPower फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर समेत ड्यूल माइक्रोफोन दिया गया है। इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह IP52 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है।
डिस्क्लेमर: यह स्टोरी हमने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दिए एक्सचेंज ऑफर, डिस्काउंट के आधार पर बनाई है। एक्सचेंज ऑफर, गैजेट की कंडीशन पर निर्भर करते हैं। ऐसे में कोई भी गैजेट लेने से पहले उसके प्राइस जरूर चेक कर लें।