Thursday, April 24, 2025
Google search engine
HomeLife Styleटूथपेस्ट से क्लीन करें घर की ये 6 चीजें, गंदे से गंदे...

टूथपेस्ट से क्लीन करें घर की ये 6 चीजें, गंदे से गंदे सामान भी होगा साफ, चमक देखकर हो जाएंगे हैरान


हाइलाइट्स

कई बार लेदर बैग या बेल्ट में खरोंच आ जाती है या उसपर दाग लग जाते हैं. इसे भी आप टूथपेस्ट से हटा सकते हैं.
सिंक या फाइबर ग्लास में साबुन के दाग को टूथपेस्ट से आसानी से साफ कर सकते हैं.

Toothpaste remove stains: घर में कई ऐसी चीजें हैं जिनपर अक्सर दाग, धब्बे या खरोंच लग जाते हैं. जैसे घर में लगा शीशा, चमड़े का बैग, कांच के बर्तन में कॉफी या चाय के दाग, तांबा के बर्तन में खरोंच, मेकअप के लिए मेटल का सामान, कप, गिलास आदि में लगे दाग, इन सबके लिए हम परेशान हो जाते हैं. जब ये गंदे दिखते हैं तो इनका यूज करने का मन नहीं करता है. कई बार ये चीजें नई होती हैं लेकिन बहुत जल्दी इनपर चाय या कॉफी के दाग लग जाते हैं. लेकिन इन सारी चीजों को साफ करने का एक रामबाण इलाज है. जी हां, इन सबको साफ करने के लिए आप अपने घर में मौजूद टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं और इससे इस तरह की चमक आएगी कि आप भी हैरान हो जाएंगे.

इन चीजों को करें टूथपेस्ट से क्लीन

1. मेक-अप टूल-बेटर होम गार्डेन वेबसाइट के मुताबिक यदि आपके मेक-अप से जुड़े हॉट टूल में दाग या खरोंच लग गए हैं तो इसे टूथपेस्ट से आसानी से साफ कर सकते हैं. इसमें हेयर प्रेस करने वाला आयरन टूल, कर्लिंग आयरन, हॉट कॉम्ब, नेल कटर या कोई भी स्टाइलिश टूल में खरोंच या दाग लग गया है तो एक मुलायम कपड़े में थोड़ा सा टूथपेस्ट ले लें और इससे खरोंच वाली जगह पर रगड़ें. कुछ ही देर में ऐसी चमक आएंगी कि आप देखकर हैरान हो जाएंगे.

2. आयरन प्रेस-जब हम कपड़ा प्रेस करते हैं तो आयरन धीरे-धीरे घिसने लगता है और नीचे उसमें खरोंचें आने लगती है. इससे प्रेस करने पर कपड़े खराब होने का डर रहता है. लेकिन आप टूथपेस्ट से इसे साफ कर क्लीन कर सकते हैं. इससे कपड़े पर कोई दाग नहीं लगेगा.

3. सिंक या फाइबर ग्लास में साबुन के दाग-आमतौर पर हम सिंक या बेसिन में हाथ धोने के लिए साबुन या लिक्विड सोप रखते हैं. इसके अलावा बाथ रूम में कई जगहों पर साबुन रहता है. इससे बेसिन में साबुन के दाग लगने लगता है. वहीं इससे फाइबर ग्लास भी खराब होने लगता है. ज्यादा दिनों के बाद यह देखने में खराब लगने लगता है और किसी अन्य चीज से नहीं छूटता. आप इसे टूथपेस्ट से आसानी से छुड़ा सकते हैं.

4. हेडलाइट को डिफॉग करना-कई बार कार या मोटरसाइकिल में हेडलाइट धुंध से आच्छादित हो जाता है. इससे हेडलाइट के शीशे पर दाग पड़ने लगता है. धीरे-धीरे इसकी चमक कम होने लगती है. इसे हटाने के लिए और चमक को बढ़ाने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

5. स्क्रीन से दाग हटाना-अगर आपका सेल फोन, टैबलेट या सिस्टम की स्क्रीन में कोई खरोंच या दाग लग गया है तो इसे टूथपेस्ट से आसानी से हटा सकते हैं. हालांकि इसके लिए टूथपेस्ट का पाउडर ज्यादा सेफ होगा. वैसे टूथपेस्ट को किसी छोटे से वाइप में लगाकर इसे साफ कर सकते हैं.

6. लेदर बैग या बेल्ट से दाग हटाना-कई बार लेदर बैग या बेल्ट में खरोंच आ जाती है या उसपर दाग लग जाते हैं. इसे भी आप टूथपेस्ट से हटा सकते हैं. यहां तक के लेदर शूज को भी इससे चमका सकते हैं.

7. मग को साफ करें-बाथरूम का मग हो या चाय की प्याली हो या शीशे की गिलास हो या फिर प्लास्टिक की बाल्टी ही क्यों न हो, यदि इन चीजों में दाग लग गए हैं तो इन्हें भी टूथपेस्ट से हटा सकते हैं.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments