Hoteon USB Desk Air Cooler-
Hoteon USB Desk Air Cooler आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें आपको कई खासियत मिलती हैं। साथ ही इसमें डुअल फैन का ऑप्शन भी दिया जाता है। ऐसे में आपको ज्यादा ठंडी हवा मिलती है और इसकी कूलिंग भी ज्यादा होती है। ऐसे में आप इसे अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। ये बिना बिजली के भी आपको बेहतरीन ठंडी हवा देता है।
ELECTROPRIME Mini Air Cooler-
ELECTROPRIME Mini Air Cooler को भी ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है। ये कूलिंग के लिहाज से काफी बेहतर ऑप्शन साबित होता है। ये पॉकेट फ्रेंडली और छोटे साइज वाला कॉम्पैक्ट कूलर है। यह एयर कूलर ऑफिस और होम पर्पज के लिए बहुत ही बढ़िया माना जाता है। ऐसे में हर किसी की प्राथमिकता इस कूलर को खरीदना होता है। इसे एक जगह से दूसरी जगह भी आसानी से लेकर जाया जा सकता है।
Godrej InsuliCool+ Portable Insulin Cooler : ब्लड शुगर वालों के लिए ये डिवाइस होगा Helpful!