Monday, September 2, 2024
Google search engine
HomeLife Styleटेस्टी होने के साथ काफी हेल्दी भी है कचूमर सलाद, लंच-डिनर का...

टेस्टी होने के साथ काफी हेल्दी भी है कचूमर सलाद, लंच-डिनर का बढ़ा देता है ज़ायका, 5 मिनट में करें तैयार


हाइलाइट्स

कचूमर सलाद खाने का स्वाद बढ़ाने में मदद करता है.
टेस्टी होने के साथ हेल्दी भी होता है कचूमर सलाद.

How to Make Kachumar Salad: कचूमर सलाद न सिर्फ पौष्टिक होता है बल्कि स्वाद से भी भरपूर होता है. जो लोग सलाद खाना कम पसंद करते हैं वे भी कचूमर सलाद को स्वाद ले लेकर खाते हैं. लंच या डिनर के साथ कचूमर सलाद परोस दिया जाए तो खाने का जायका और भी बढ़ जाता है. बड़े ही नहीं बच्चे भी कचूमर सलाद को खाना पसंद करते हैं. कचूमर सलाद की खासियत है कि ये पोषक तत्वों से भरपूर तो होता ही है लेकिन मिनटों में ही तैयार भी हो जाता है. बड़े ही नहीं बच्चे भी कचूमर सलाद को आसानी से तैयार कर सकते हैं.
खाने का जायका बदलने के लिए भी कचूमर सलाद का प्रयोग किया जाता है. आप भी अगर कचूमर सलाद को काफी पसंद करते हैं और घर पर इसे बनाना चाहते हैं तो हमारी बताई विधि की मदद से बेहद आसानी से 5 मिनट में कचूमर सलाद बना सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: आलू के बजाय चावल से बना चटपटा समोसा करें ट्राई, मिलेगा लाजवाब स्वाद, सिंपल है रेसिपी

कचूमर सलाद बनाने के लिए सामग्री
मूंगफली उबली – 1 टेबलस्पून
गाजर कटी – 1
टमाटर कटा – 1
खीरा – 1
चुकंदर टुकड़ा – 1
प्याज कटी – 1
चाट मसाला – 1/2 टी स्पून
नींबू रस – 1 टी स्पून
हरी धनिया पत्ती – 1 टेबलस्पून
काली मिर्च पाउडर – 1/4 टी स्पून
जीरा पाउडर भुना – 1/4 टी स्पून
हरी मिर्च कटी – 1
नमक – स्वादानुसार

इसे भी पढ़ें: Makhana Halwa Recipe: पोषण से भरपूर मखाना हलवा से शुरू करें दिन, रहेंगे एनर्जेटिक, मिलेगा दमदार स्वाद

कचूमर सलाद बनाने की विधि
स्वाद और पोषण से भरपूर कचूमर सलाद बनाने के लिए सबसे पहले मूंगफली को पानी में डालकर उबाल लें जिससे मूंगफली अच्छी तरह से नरम हो जाए. आप चाहें तो पहले से ही मूंगफली को उबालकर रख सकते हैं और जब सलाद बनाएं तब प्रयोग कर सकते हैं. मूंगफली को उपयोग करने से पहले छलनी में डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें जिससे उसका पानी निकल जाए. इसके बाद टमाटर, प्याज, गाजर, खीरा के बारीक-बारीक टुकड़े काट लें.

इसके बाद चुकंदर के भी छोटे-छोटे टुकड़े कर लें. अब एक बड़ी मिक्सिंग बाउल लें और उसमें कटी हुई सारी सब्जियां डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें. इसके बाद उबले मूंगफली दाने बाउल में डालकर सभी के साथ अच्छे से मिला दें. अब सलाद में काली मिर्च पाउडर, हरी मिर्च, जीरा पाउडर, डालकर मिलाएं. इसके बाद हरी धनिया पत्ती, नींबू रस और स्वादानुसार नमक डालकर चम्मच की मदद से अच्छे से मिक्स कर दें. स्वादिष्ट और हेल्दी कचूमर सलाद बनकर तैयार हो चुका है. इसे खाने के साथ सर्व करें.

Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments