टॉम क्रूज: इस साल फिल्म ‘टॉप गन मेवरिक’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले. द लास्ट समुराई, मिशन इम्पॉसिबल, जैक रिचर, द फर्म जैसी फिल्मों से लोगों को अपना दीवाना बना चुके टॉम क्रूज की फिल्म ‘टॉप गन’ के सीक्वल Top Gun Maverick ने 12 हजार करोड़ से ज्यादा कमाएं हैं. ‘टॉप गन मेवरिक’ फिल्म इतिहास में सबसे ज्यादा कमा्ई करने के मामले में 11वें नंबर पर है. इसका पहला पार्ट साल 1986 में आया था और 36 साल भी दूसरे पार्ट को लेकर लोगों की दीवानगी खत्म नहीं हुई. टॉम क्रूज ने इस फिल्म के लिए 13 मिलियन डॉलर (करीब 1000 करोड़ रुपये) लिए थे. इस साल क्रूज ने 100 मिलियन डॉलर (करीब 8200 करोड़ रुपये) कमाएं हैं. अगले साल उनकी मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की भी एक फिल्म आने वाली है.