Monday, April 28, 2025
Google search engine
HomeLife Styleटोना टोटका या काले जादू का असर कैसे खत्म करें? प्रेमानंद महाराज...

टोना टोटका या काले जादू का असर कैसे खत्म करें? प्रेमानंद महाराज ने बताया सरल तरीका, जानें कैसे मिलेगा छुटकारा


Premanand Ji Maharaj : हमारे समाज में आज भी कई लोग टोना टोटका, ऊपरी हवा और बुरी नजर जैसी बातों को लेकर डरे रहते हैं. कई बार जब कोई काम सही नहीं होता या घर में बिना कारण परेशानी बढ़ जाती है तो लोग सोचने लगते हैं कि कहीं किसी ने कुछ गलत तो नहीं करवा दिया. इसी विषय पर वृंदावन-मथुरा के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज ने एक सरल और गहरा संदेश दिया है.

क्या कहा प्रेमानंद महाराज ने?
हाल ही में प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है, जिसमें उनसे पूछा गया कि टोना टोटका या काले जादू का असर कैसे खत्म किया जा सकता है. इस सवाल का जवाब देते हुए महाराज ने बड़ी सहजता से कहा कि, “अक्सर लोग अपने मन का वहम बना लेते हैं. असल में किसी ने कुछ नहीं किया होता, सारी बातें केवल हमारे दिमाग का खेल होती हैं.”

यह भी पढ़ें – बदलना है फूटी किस्मत? पाना है मां लक्ष्मी का आशीर्वाद और होना है मालामाल? शुक्रवार की रात करें 3 चमत्कारी उपाय

भगवान का नाम जपें
प्रेमानंद महाराज ने बताया कि अगर किसी को लग रहा है कि उनके घर पर नकारात्मक असर है तो घबराने की जरूरत नहीं है. इसके लिए कोई बड़ा खर्च या भारी साधना करने की भी जरूरत नहीं है. बस रोजाना थोड़ा सा समय भगवान के नाम में लगाना चाहिए.

जब समय मिले तब करें
उन्होंने उपाय बताते हुए कहा, “हर दिन एक घंटा भागवत का पाठ करें, या फिर आधा घंटा ‘राधे-राधे’ नाम का जाप करें. अगर समय कम है तो कम से कम आधा घंटा भजन या कीर्तन करें.”

दीपक जलाने के फायदे
-साथ ही, महाराज ने यह भी बताया कि हर रात घर में आरती करने के बाद भगवान के नाम का एक दीपक जलाना बहुत फायदेमंद होता है. इससे घर का वातावरण शुद्ध हो जाता है और मन को भी शांति मिलती है.

काला जादू जैसा कुछ नहीं
-प्रेमानंद महाराज ने साफ कहा कि काला जादू जैसी कोई चीज असल में होती ही नहीं है. अगर कोई इन सरल उपायों को लगातार एक महीने तक करता है तो न केवल बाहर की परेशानियां, बल्कि अंदर का डर और चिंता भी दूर हो जाती है.

यह भी पढ़ें – अक्सर सपने में दिखाई देती है कुल देवी? किसी बड़ी घटना का संकेत! ऐसा सपना दिखे तो क्या करें आप?

ऐसे बढ़ेगा आत्म विश्वास
उन्होंने यह भी जोड़ दिया कि यदि रोजाना नाम जप करना संभव न हो तो दिन में किसी भी समय भजन-कीर्तन अवश्य करना चाहिए. इससे मन सकारात्मक रहता है और जीवन में आत्मविश्वास बढ़ता है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments