
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
लॉन्ग ड्राइव पर जाना चाहते हैं तो गाड़ी का टैंक फुल करवाने के अलावा टोल टैक्स भरने के लिए भी तैयार रहना चाहिए। कई बार लंबे सफर पर हजारों रुपये का टोल भरना पड़ जाता है लेकिन इस टोल से छुट्टी पाने का तरीका आपके फोन में ही मौजूद है। दुनिया की सबसे लोकप्रिय नेविगेशन ऐप Google Maps की मजेदार ट्रिक आपका काम आसान कर सकती है।
गूगल मैप्स पर यूजर्स को टोल भरने से छुट्टी देने वाला खास फीचर शामिल किया गया है और इससे जुड़ी खास ट्रिक आपकी बचत में मदद कर सकती है। Google Maps पर ना सिर्फ टोल रोड की जानकारी दिख जाती है, बल्कि इससे बचने का विकल्प भी सिंगल टैप पर मिल जाता है। आपको नीचे बताए गए आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
बिना इंटरनेट के रास्ता बताएगा Google Maps, बेहद आसान है तरीका; ऐसा करें
एंड्रॉयड और iOS यूजर्स फॉलो करें ये स्टेप्स
– गूगल मैप्स ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें और ओपेन करें।
– अब आपको जहां जाना है, उस लोकेशन को सर्च करें और डायरेक्शंस पर टैप करें।
– इसके बाद आपको दाईं ओर सबसे ऊपर दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप करना होगा।
– यहां आपको ऑप्शंस में जाने के बाद Avoid Tolls या Avoid Motorways के सामने दिख रहे टॉगल को ऑन करना होगा।
कब-कहां जाते हैं आप.. Google को सब पता है, फौरन करें इन सेटिंग्स में बदलाव
गूगल मैप्स इसके बाद आपको वही रास्ता दिखाएगा, जिसपर आपको किसी टोल या फीस का भुगतान ना करना पड़े। हालांकि, इसके लिए आपको कई बार लंबे या वैकल्पिक रास्ते पर जरूर जाना पड़ सकता है। इसके अलावा बेशक आपको सफर में थोड़ा वक्त ज्यादा लगे लेकिन आप हाईवे के मुकाबले कम ट्रैफिक में ड्राइव कर सकेंगे। साथ ही आप जब चाहें, इस सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं।
[ad_2]
Source link