[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
नथिंग ईयरबड्स की तर्ज पर विंग्स ने ट्रांसपेरेंस केस के साथ अपने नए ईयरबड्स को लॉन्च किया है। दरअसल, विंग्स ने अपने नए ईयरबड्स के तौर पर Wings Phantom 345 को भारत में लॉन्च कर दिया है। नया ईयरबड्स यूनिक डिजाइन वाले केस और दमदार बैटरी बैकअप के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि विंग्स फैंटम 345 में कुल 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। कंपनी ने इस किफायती कीमत पर लॉन्च किया है। चलिए डिटेल में जानते हैं नए ईयरबड्स की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Wings Phantom 345 की खासियत
नया विंग्स फैंटम 345 ईयरबड्स स्टेम और सिलिकॉन ईयरटिप्स के साथ इन-ईयर डिजाइन के साथ आते हैं। यूजर ईयरबड्स के स्टेम को टैप कर कई फीचर परफॉर्म कर सकता है। खास बात यह है कि यह ईयरबड्स ट्रांसपेरेंट चार्जिंग केस के साथ आता है, जो देखने में काफी सुंदर लगता हैं। चार्जिंग केस में डिजिटल डिस्प्ले भी है, जो बैटरी का स्टेटस दिखाता है। वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट के लिए ईयरबड्स को IPX5 रेटिंग दी गई है।
इस फोन को खरीदने के लिए टूट पड़े भारतीय ग्राहक, पहली ही सेल में बनाया रिकॉर्ड
इसमें स्मार्ट नॉइज कैंसिलेशन सपोर्ट भी
ईयरबड्स 13 एमएम ड्राइवर्स के साथ आते हैं। आसपास के शोर को कम करने के लिए इसमें स्मार्ट एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन भी है। क्लियर कॉल क्वालिटी के लिए ईयरबड्स में चार माइक्रोफोन दिए गए हैं। ईयरबड्स 40ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी के साथ एक डेडिकेटेड गेम मोड है। ऑडियो डिवाइस AAC और SBC कोडेक्स को सपोर्ट करता है।
मिलेगी कुल 50 घंटे की बैटरी लाइफ
विंग्स फैंटम 345 में ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ 15 मीटर तक की रेंज मिलती है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में ईयरबड 10 घंटे तक चलते हैं जबकि चार्जिंग केस के साथ इसमें कुल 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है और चार्जिंग के लिए इसमें केस पर यूएसबी-सी पोर्ट मिलता है।
खुशखबरी: 2691 शहरों में लाइव हुआ 5G नेटवर्क, ऐसे चेक करें अपने शहर का नाम
Wings Phantom 345 की कीमत
नए विंग्स फैंटम 345 की कीमत 1299 रुपये है। इसे ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में अमेजन, फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।
[ad_2]
Source link