ऐप पर पढ़ें
दुनिया के सबसे लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp का इस्तेमाल लाखों यूजर्स रोजाना करते हैं। इस ऐप की मदद से मेसेजेस और मीडिया फाइल्स भेजने के अलावा वॉइस और वीडियो कॉलिंग भी की जा सकती है। आप जानते हैं कि वॉट्सऐप बड़ी स्क्रीन पर लैपटॉप या PC पर इस्तेमाल करने का विकल्प भी मिलता है और अच्छी बात यह है कि इसपर भी वीडियो या वॉइस कॉलिंग की जा सकती है।
वॉट्सऐप ने इस साल मार्च में ग्रुप कॉल्स की लिमिट बढ़ाकर 8 पार्टिसिपेंट्स की कर दी है, यानी कि आधा दर्जन से ज्यादा यूजर्स एकसाथ ग्रुप कॉल का हिस्सा बन सकते हैं। फोन ऐप की तरह ही वॉट्सऐप फॉर डेस्कटॉप के जरिए भी कॉलिंग की जा सकती है और बड़ी स्क्रीन से की गईं कॉल्स भी एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होती हैं। आप आसान स्टेप्स फॉलो करते हुए PC या लैपटॉप से कॉलिंग कर सकते हैं।
WhatsApp वीडियो कॉल पर कपड़े उतारने लगी लड़की, देखते ही बेहोश हुआ युवक; पूरा मामला
बड़ी स्क्रीन से ऐसे कर पाएंगे कॉलिंग
अगर आप PC या लैपटॉप के जरिए वॉट्सऐप कॉल करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
1. अपने कंप्यूटर पर WhatsApp Desktop ओपेन करें और अपने फोन से QR कोड स्कैन करते हुए ऐप कनेक्ट कर लें।
2. अब आपको स्क्रीन पर वॉट्सऐप विंडो दिखने लगेगी और उस कॉन्टैक्ट का चुनाव करना होगा, जिसे कॉल करना चाहते हैं।
3. मोबाइल ऐप की तरह ही आपको स्क्रीन पर कॉलिंग का आइकन दिखेगा, जिसपर क्लिक करने के बाद आप कॉल कर पाएंगे।
वॉट्सऐप पर iPhone जीतने का लालच पड़ा भारी, गंवा दिए 4.2 लाख रुपये
वीडियो कॉलिंग से पहले आपको डिवाइस से माइक्रोफोन, कैमरा और स्पीकर्स भी कनेक्ट करने होंगे। आप चाहें तो वीडियो कॉल से वॉइस कॉल पर आसानी से स्विच कर सकते हैं और ऐसा कॉल के दौरान दिख रहे आइकन पर टैप करते हुए किया जा सकता है।