Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetट्रेन में 'खाली सीट' पता करने के लिए TTE के पीछे भागने...

ट्रेन में ‘खाली सीट’ पता करने के लिए TTE के पीछे भागने का टेंशन खत्म, ये जुगाड़ समय और पैसा बचाएगा


ऐप पर पढ़ें

How to find vacant seats in Train: त्योहारी सीजन शुरू हो गया है और इस दौरान लोगों का ट्रेन से यात्रा करना काफी बढ़ जाता है। ऐसे में अगर आप ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं और आपकी सीट RAC में रह गई है या आपके पास सीट नहीं है तो अब आपको सीट खाली है या नहीं ये जानने के लिए TTE यानी ट्रैवलिंग टिकट परीक्षक के पीछे भागने की जरूरत नहीं है। हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिसके जरिये आप खुद चेक कर पाएंगे की ट्रेन में सीट खाली है या नहीं।

ऐसा करने के लिए आपके पास IRCTC ऐप होना चाहिए या वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते हैं। यह ट्रेन में खाली सीटें ढूंढने का एक क्विक और ईजी तरीका है। इस तरीके से आसानी से ट्रेन में खाली सीट चेक कर सकते हैं।

 

5G के आने से भारत को मिली बड़ी कामयाबी, Internet Speed के मामले में UK, जापान सबको पछाड़ा

 

IRCTC App के जरिए ऐसे ढूंढे खाली सीट

IRCTC ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों ऐप स्टोर पर मौजूद हैं। एक बार जब यह डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाए, तो आप अपने लिए खाली सीट बुक कर सकते हैं। 

स्टेप 1: IRCTC ऐप खोलें।

स्टेप 2: ट्रेन आइकन पर टैप करें।

स्टेप 3: इसके बाद Chart Vacancy पर क्लिक करें। इससे मोबाइल वेब ब्राउजर पर रिजर्वेशन चार्ट पेज ओपन हो जाएगा।

स्टेप 4: फिर ट्रेन का नाम/नंबर और दूसरे बॉक्स में बोर्डिंग स्टेशन एंटर करें। इसके बाद आपको खाली सीट्स की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी।

 

IRCTC Website के जरिए ऐसे ढूंढे खाली सीट

स्टेप 1: IRCTC वेबसाइट पर जाएं जहां पर बुक टिकट बॉक्स है उसके ऊपर आपको Charts/Vacancy नाम का एक ऑप्शन दिखेगा।

स्टेप 2: इस पर क्लिक करें। इसके बाद रिजर्वेशन चार्ट खुल जाएगा।

स्टेप 3: पहले बॉक्स में ट्रेन का नाम/नंबर और दूसरे बॉक्स में बोर्डिंग स्टेशन एंटर करें।

स्टेप 4: फिर Get Train Chart पर क्लिक करें। इसमें आपको खाली सीट्स की जानकारी मिल जाएगी।

 

OnePlus यूजर्स की मौज: कंपनी लाई 18GB रैम, 25min में फुल चार्ज होने वाला स्टाइलिश स्मार्टफोन



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments