Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeNationalट्रेन में पड़े थे 2 लावारिस लग्जरी बैग, पुलिस ने खोलकर देखा...

ट्रेन में पड़े थे 2 लावारिस लग्जरी बैग, पुलिस ने खोलकर देखा तो फटी रह गई आंखें


डूंगरपुर. डूंगरपुर जीआरपी ने जयपुर-असारवा ट्रेन से लाखों रुपये का ड्रग्स बरामद किया है. पुलिस को इस ट्रेन में दो लग्जरी बैग लावारिस हालत में मिले थे. पुलिस ने संदिग्ध हालत में पड़े देखकर बैग्स की तलाश ली. पुलिस ने बैग्स को जैसे ही खोला तो वह चौंक पड़ी. इन बैग्स में लाखों रुपये का ड्रग्स गांजा भरा हुआ था. इस पर पुलिस ने दोनों बैग को अपने कब्जे में ले लिया. बैग्स में मिले गांजे का वजन 12 किलो 170 ग्राम है. इसका बाजार मूल्य करीब 15 लाख रुपये बताया जा रहा है. जीआरपी अब इन बैग्स के मालिक की तलाश में जुटी है.

जीआरपी पुलिस के अनुसार 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत अवैध बजरी खनन, मादक पदार्थ, शराब और हथियारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जीआरपी ट्रेनों की भी नियमित चैकिंग कर रही है. इसी कड़ी में हाल ही में जयपुर-असारवा ट्रेन के सामान्य श्रेणी के कोच में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान जीआरपी के जवानों को दो लग्जरी बैग मिले. ये बैग ट्रेन में लावारिस हालत में पड़े थे.

पुलिस ने उनके बारे में यात्रियों से पूछताछ की लेकिन किसी ने उनके लिए हामी नहीं भरी. इस पर जीआरपी के जवानों को बैग्स को लेकर शक हो गया. उन्होंने उनको खोलकर देखा. बैग्स को खोलने पर उनमें ड्रग्स भरा हुआ मिला. इन बैग्स में गांजा भरा हुआ था. उसका तोल करवाया गया तो वह 12 किलो 170 ग्राम निकला. इसका बाजार मूल्य करीब 15 लाख रुपये बताया जा रहा है. उसके बाद जीआरपी ने इन बैग्स को अपने कब्जे में ले लिया.

जीआरपी के जवानों ने तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी. बहरहाल इन बैग्स मालिक का पता नहीं चल पाया है. अब पुलिस इस जब्त गांजे को आज डूंगरपुर एनडीपीएस कोर्ट में पेश करके इसकी जांच शुरू करेगी. जीआरपी पुलिस चित्तौड़ और उदयपुर रेलवे स्टेशन से सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी और आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास करेगी. उल्लेखनीय है कि इस इलाके में ड्रग्स पहले भी मिलता रहा है. लेकिन यह संभवतया पहली बार है कि सुरक्षा एजेंसियों को यह लग्जरी बैगों में भरा हुआ मिला है.

Tags: Crime News, Dungarpur news, Rajasthan news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments