Monday, April 7, 2025
Google search engine
HomeEntertainmentट्विंकल खन्ना के बर्थडे पर पति अक्षय कुमार ने ही कर द‍िया...

ट्विंकल खन्ना के बर्थडे पर पति अक्षय कुमार ने ही कर द‍िया Troll, वीड‍ियो शेयर कर कहा; ‘हर द‍िन तुम्‍हारा पागलपन झेलता हूं…’


मुंबई: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) बॉलीवुड के मशहूर कपल्स में से एक हैं. इनकी लव लाइफ और शादीशुदा जिंदगी काफी दिलस्चप है. 29 दिसंबर 1974 में पैदा हुई राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी 90 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. ट्विंकल उर्फ टीना ने करीब एक साल तक डेट करने के बाद अक्षय कुमार से शादी की थी. दोनों की शादीशुदा खुशहाल जिंदगी एक मिसाल है. ट्विंकल के 48वें बर्थडे पर अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो कर अपनी बीवी के बारे में दिलचस्प खुलासा किया है.

अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ऑलिव ग्रीन कलर का काफ्तान स्टाइल वनपीस ड्रेस पहने और हाथ में बैग लिए हुए ट्विंकल खन्ना मस्ती भरे अंदाज में डांस करती और गाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर कर अक्षय कुमार ने मजेदार अंदाज में अपनी बीवी को जन्मदिन की बधाई दी है, जिसे देख शर्तिया आपको भी हंसी आ जाएगी.

राजेश खन्ना के लिए कश्मीर में तैयार था सेट, खुद नहीं गए; प्लेन से जिसे भेजा, देखकर यूनिट रह गई दंग

अक्षय कुमार ने दिखाया ट्विंकल का फनी अंदाज
अक्षय कुमार ने लिखा ‘तुम भले ही मेरा परफॉर्मेंस मिस करके खुश हो सकती हो, मुझे खुशी है कि मैं हर दिन तुम्हें और तुम्हारा पागलपन देखता हूं ! लेकिन मैं तुमसे जितना मैं तुमसे प्यार करता हूं, मुझे सच में लगता है कि तुम्हें गाना बंद कर देना चाहिए और हैप्पी बर्थडे टीना’.

Tags: Akshay kumar, Bollywood Birthday, Rajesh khanna, Twinkle khanna





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments