Monday, September 2, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetट्विटर के X होने के बाद फिर बड़ा बदलाव, इन बटन को...

ट्विटर के X होने के बाद फिर बड़ा बदलाव, इन बटन को किया जाएगा रिप्लेस


ऐप पर पढ़ें

एलन मस्क (Elon Musk) ने हाल में ट्विटर का नाम बदल कर X कर दिया है। ट्विटर की ब्लू बर्ड को कई यूजर काफी मिस कर रहे हैं। इसी बीच अब कंपनी ने एक और बड़े बदलाव का ऐलान किया है। ट्विटर का पॉप्युलर ट्वीट बटन अब पोस्ट हो गया है। वहीं, यूजर्स को रीट्वीट की जगह अब रीपोस्ट दिख रहा है। X News Daily के अनुसार नया बदलाव अभी ऐंड्रॉयड के लिए बीटा वर्जन में आया है। X News Daily ने ट्विटर में हुए इस नए बदलाव का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। 

 

ट्विटर से एक्स

पिछले सोमवार को ट्विटर ने अपने नए लोगो से पर्दा उठाया। इसमें ब्लू बर्ड की जगह पर एक्स है। नए लोगो में काले बैकग्राउंड पर सफेद X दिखाई देता है। यह बदलाव मस्क के पोस्ट की एक सीरीज में ट्विटर को रीब्रैंड करने की प्लानिंग की घोषणा के बाद हुआ है। उन्होंने कहा कि वे ट्विटर ब्रैंड को अलविदा कह देंगे और धीरे-धीरे इस प्लैटफॉर्म से ब्लू बर्ड को पूरी तरह हटा दिया जाएगा।

वनप्लस के नए 5G फोन हुए सस्ते, टॉप डील में 36 हजार रुपये तक का फायदा

मस्क के इस ऐलान के बाद कंपनी ने कुछ ही घंटों में तुरंत http://X.com को https://twitter.com पर रीडायरेक्ट कर दिया। बाद में, मस्क ने ऑफिशियली ट्विटर के रीडिजाइन्ड लोगो का खुलासा किया, जिसमें अब एक काले रंग के बैकग्राउंड पर एक एक बोल्ड और मिनिमम सफेद X दिखाई देता है। मस्क ने प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रोफाइल फोटो अपडेट को भी अपडेट कर दिया था। मस्क का टारगेट X को सुपर ऐप बनाने का है। यह ऐप यूजर्स को हर सर्विस ऑफर करेगा। 





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments