नई दिल्ली: ठंड में हरी सब्जियों की आवक बढ़ने से थोक भाव में भारी गिरावट आई है। पिछले महीने जो टमाटर 20 रुपये किलो बिक रहा था, उसकी कीमत अब आधी हो गई है। वहीं, ठंड की वजह से हरियाणा और राजस्थान से आने वाली भिंडी की सप्लाई ठप हो गई है। इसकी वजह से आजादपुर मंडी के कारोबारी परेशान हैं। हालांकि, लोगों की मांग पर अब गुजरात से भिंडी मंगवाई जा रही है।
एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी आजादपुर में इस समय सब्जियों की भरमार है। स्थिति यह है कि गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा समेत अन्य राज्यों से आने वाली ट्रकों की लंबी कतार लगी हुई है। सब्जियों से लदे इन ट्रकों को खाली होने में घंटों इंतजार करना पड़ा है। मंडी के वेजिटेबल ट्रेडर्स असोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अनिल मल्होत्रा का कहना है कि ठंड बढ़ने के साथ ही हरी सब्जियों की आवक भी बढ़ गई है, जिसकी वजह से थोक भाव में काफी गिरावट आई है। हालांकि, 10 दिन बाद फिर से सब्जियों के भाव बढ़ने के कयास लगाए जा रहे हैं।
Winter Cloths: पड़ी कड़ाके की ठंड तो गर्मी आ गई विंटर क्लॉथ मार्केट में, रेट भी हो गए हाई, जानें कितना?
इस समय सब्जी के कारोबारी गुजरात से भिंडी मंगवा रहे हैं, जिसकी कीमत करीब 60 किलो है। सब्जी कारोबारी अनिल का कहना है कि पहले हरियाणा, राजस्थान से भिंडी की सप्लाई होती थी, लेकिन अब सप्लाई ठप हो गई है। जिसकी वजह से मंडियों में भिंडी का अकाल है। हालांकि, लोगों की मांग को देखते हुए सभी कारोबारी गुजरात से भिंडी मंगवा रहे हैं। जिसके दाम हरियाणा, राजस्थान की भिंडी से अधिक हैं। वहीं, पिछले साल की ठंड में जब गुजरात से भिंडी आती थी। उसकी कीमत 100 प्रति किलो थी।
रिटेल सब्जी के दाम प्रति किलो के हिसाब से
- सब्जी का नाम फिलहाल सब्जियों के दाम पिछले महीने सब्जियों के दाम
- आलू 15 से 18 रुपये 25 से 30 रुपये
- टमाटर 10 से 20 रुपये 30 रुपये
- घीया 40 रुपये 50 रुपये
- मटर 18 से 20 रुपये 40 रुपये
- गोभी 25 से 30 रुपये 35 से 40 रुपये
- शिमला मिर्च 30 रुपये 40 से 50 रुपये