ऐप पर पढ़ें
Atiq Ahmad: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या हो चुकी है। तीसरे नंबर का बेटा असद एनकाउंटर में मारा गया। पत्नी शाइस्ता फरार है। दो बेटे जेल में और दो नाबालिग बेटे बाल संरक्षण गृह में हैं। पुलिस अब नाबालिग बेटों में से एक की उमेश पाल हत्याकांड में भूमिका का पता लगा रही है। बताया जा रहा है कि ‘ठाकुर’ नाम से उसकी भी आईडी बनी थी। पुलिस, अतीक के करीबी खान सौलत हनीफ के आईफोन से डेटा रिकवरी कराने में जुटी है। उसे उम्मीद है कि डेटा रिकवरी से कई अहम राज खुलेंगे। जिन तथ्यों की जानकारी अधिवक्ता खान ने नहीं दी, उसका खुलासा डेटा से होगा। इसी डेटा की मदद से पुलिस अतीक के तीन अन्य बेटों पर कार्रवाई कर सकती है।
आईफोन के डेटा से यह भी पता चल सकता है कि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने पिछले साल सुधांशु श्रीवास्तव को एक करोड़ 68 लाख रुपये खान सौलत की मदद से क्यों पहुंचाया था। इसके अलावा कितने लोगों से शाइस्ता को रुपये मिले और उसने कहां खर्च किए। पुलिस रिकार्ड के मुताबिक खान सौलत को अतीक के बेटे असद ने आईफोन और 9एमएम पिस्टल दिया था। पुलिस दोनों बरामद कर चुकी है। आईफोन के फेसटाइम हिस्ट्री से पता चला कि अतीक का एक नाबालिग बेटा भी अपने आईफोन ने इन लोगों से बातचीत कर रहा था। उसके खिलाफ पुलिस को प्रमाण मिल गए। ठाकुर के नाम से बनी उसकी आईडी मिली थी। इससे पूर्व अतीक के बेटे अली और उमर के खिलाफ भी साजिश में संलिप्तता की बात सामने आई थी लेकिन अभी तक पुलिस ने किसी का रिमांड नहीं बनवाया है।
सिर्फ विवेचना में उनका नाम प्रकाश में लाया था। दरअसल उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के बेटों के नाम से मुकदमा दर्ज हुआ था। अतीक का तीसरा बेटा असद सीसीटीवी फुटेज में नजर आया था। पुलिस ने उसे ही आरोपित कर फरार असद पर पांच लाख का इनाम किया था। असद एनकाउंटर में मारा जा चुका है। जांच में लखनऊ जेल में बंद अतीक के बेटे उमर और नैनी जेल में बंद अली के खिलाफ साजिश रचने के साक्ष्य मिले। नाबालिग बेटे के खिलाफ आईफोन से प्रमाण मिला है। डेटा रिकवरी के बाद बड़ी कार्रवाई हो सकती है।