Last Updated:
Samantha Ruth Prabhu Styling Tips For Dusky Skin: डस्की स्किन टोन वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट इंडियन लुक ढूंढना कभी-कभी मुश्किल हो सकता है, लेकिन साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इस मामले में एक बेहतरीन इंस्पिर…और पढ़ें
अगर आपकी डस्की स्किन टोन है तो सामंथा रुथ का यह लाइट गोल्डन साड़ी लुक से आइडिया ले सकती हैं. ये बेहद एलीगेंट और स्टाइलिश लुक देता है. हैवी ब्लाउज़, सिल्वर ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप उनके ट्रेडिशनल लुक को काफी निखार रहे हैं. गर्मियों में इस तरह की हल्की साड़ी हर लड़की के लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है. Image: Instagram- samantha ruth prabhu

सामंथा रुथ इस खूबसूरत रॉयल ब्लू सूट में काफी खूबसूरत दिख रही हैं. गोल्डन एंब्रॉयडरी वाला यह कुर्ता उनकी डस्की स्किन पर खूब जंच रहा है. खुले बाल और झुमकों के साथ उनका मुस्कुराता अंदाज़ इस लुक को और भी फ्रेश बनाता है.Image: Instagram- samantha ruth prabhu

अगर आप पार्टीज में ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो इस तरह की सिक्वेंस वाली ड्रेस ट्राई कर सकती हैं. कई लड़कियां रेड कलर पहने से घबराती हैं, लेकिन यह कलर आपकी स्किन टोन पर काफी अच्छी लगती है. Image: Instagram- samantha ruth prabhu

डस्की स्किन पर पिंक कलर भी काफी फवता है, बस जरूरत है कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करने की. सामंथा रुथ का ये हॉट पिंक साड़ी लुक बोल्ड और ग्लैमरस का परफेक्ट मिक्स है. स्ट्रैपी ब्लाउज़ और फ्लोई फैब्रिक उनकी पर्सनालिटी को बेहद स्टाइलिश टच दे रहे हैं. न्यूड मेकअप और डायमंड चोकर उनकी खूबसूरती को और उभारता है. पार्टीज़ और समर वेडिंग्स के लिए ये लुक एकदम परफेक्ट है. Image: Instagram- samantha ruth prabhu

सामंथा रुथ का ये व्हाइट नेट साड़ी लुक सिंप्लीसिटी और ग्रेस का बेहतरीन उदाहरण है. फ्लोरल एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज़ इस लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है. मिनिमल मेकअप और खुले बाल उनके नेचुरल ब्यूटी को उभार रहे हैं. समर डे फंक्शन के लिए ये लुक एकदम क्लासिक है. Image: Instagram- samantha ruth prabhu

सामंथा का ये रेड और गोल्डन कांजीवरम साड़ी लुक डस्की स्किन टोन पर बेहद रॉयल और रिच नजर आ रहा है. ट्रेडिशनल ज्वेलरी, गजरा और लाल चूड़ियों ने इस एथनिक लुक को और भी ग्रेसफुल बना दिया है. रेड कलर स्किन को ब्राइट और ग्लोइंग दिखाता है. शादी या फेस्टिव सीजन के लिए ये लुक एक परफेक्ट इंस्पिरेशन है. Image: Instagram- samantha ruth prabhu

इस रिच सिल्क पैंट-सूट में सामंथा का यह इंडो-वेस्टर्न लुक रॉयल एलिगेंस की मिसाल है. सिल्वर-बेज टोन में बना यह आउटफिट मॉडर्न और ट्रेडिशनल फैशन का परफेक्ट फ्यूजन हैं. मैचिंग लॉन्ग जैकेट और मिनिमल ज्वेलरी लुक को क्लासी टच दे रही है. यह स्टाइल फेस्टिव या वेडिंग रिसेप्शन के लिए एक शानदार चॉइस हो सकती है.Image: Instagram- samantha ruth prabhu