ज्यादातर टेलिकॉम कंपनियों के प्लान्स डेली डाटा के फायदे के साथ आते हैं, जिनमें रोज तय डाटा लिमिट मिलती है। यह लिमिट खत्म होने की स्थिति में अगला दिन शुरू होने और फिर से डाटा मिलने का इंतजार करना होता है। ऐसी स्थिति में उन यूजर्स को बहुत परेशानी होती है, जो ज्यादा डाटा इस्तेमाल करते हैं और उन्हें अलग से डाटा पैक की मदद से रीचार्ज करवाना होता है। हम ऐसे डेली डाटा प्लान की जानकारी लाए हैं, जिसमें रोज 1, 2 या 3 नहीं बल्कि 4GB डाटा मिलता है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि Airtel और Jio दोनों ही ओर से ही ऐसा कोई प्लान ऑफर नहीं किया जा रहा, जिसमें 4GB डाटा रोज मिलता हो। वोडाफोन-आइडिया (Vi) अकेली टेलिकॉम कंपनी है, जिसके पास 4GB डाटा वाला प्लान मौजूद है। कंपनी का इकलौता 4GB डेली डाटा प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली SMS जैसे फायदे भी देता है और रात में अनलिमिटेड डाटा का फायदा Vi Hero Unlimited के साथ मिलता है।
रोज 3GB डाटा चाहिए तो इन बेस्ट प्लान्स से करें रीचार्ज, OTT सब्सक्रिप्शन भी फ्री
Vi का 4GB डेली डाटा वाला प्लान
वोडाफोन-आइडिया (Vi) के जिस प्लान में रोज 4GB डाटा सब्सक्राइबर्स को मिलता है, उसकी कीमत 475 रुपये है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है और वे सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। यह रोज 100 SMS भी देता है और इसके साथ Vi movies & TV ऐप का ऐक्सेस भी मिल जाता है। यूजर्स Vi ऐप में जाकर 2GB बैकअप डाटा भी बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के क्लेम कर सकते हैं।
ऐप से रीचार्ज पर 5GB डाटा फ्री
अगर आप Vi App की मदद से 475 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करते हैं तो आपको 5GB अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा। इस ‘ऐप ओनली ऑफर’ के अलावा Vi अपने सब्सक्राइबर्स को वीकेंड डाटा रोलओवर की सुविधा देती है। यानी कि यूजर्स ने जो डाटा सोमवार से शुक्रवार तक इस्तेमाल नहीं किया है, उसे शनिवार और रविवार को एकसाथ यूजर्स के प्लान में शामिल कर दिया जाता है। साथ ही ‘Vi Hero Unlimited’ के साथ रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक यूजर्स अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं।
70 दिन के प्लान में 1 साल के लिए Disney+ Hotstar फ्री, तुरंत करें रीचार्ज
₹409 के प्लान से कर सकते हैं रीचार्ज
वोडाफोन आइडिया (Vi) की ओर से एक और प्लान 409 रुपये में ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान में रोज 3.5GB डाटा मिलता है और यह 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में भी पिछले 4GB डेली डाटा प्लान के जैसे ही अन्य फायदे मिलते हैं और सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा रोज फ्री SMSs भी मिल जाते हैं।